Haryana Panchayat Election 2022 Live Uptates: हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए शुरू हुआ मतदान
Advertisement

Haryana Panchayat Election 2022 Live Uptates: हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए शुरू हुआ मतदान

Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में वोटिंग शुरू हो गई है. 

Haryana Panchayat Election 2022 Live Uptates: हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए शुरू हुआ मतदान
LIVE Blog

Haryana Panchayat Election 2022 Live Uptates: हरियाणा के 9 जिलों में पहले चरण में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान प्रकिया शुरु हो गई है. पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में वोटिंग हो रही है. 

 

02 November 2022
15:35 PM

नूंह के दो दर्जन गांवों में पथराव और गोलीबारी, कई लोग गंभीर रूप से घायल 
नूंह जिले में सरपंच और पंच पद के चुनाव में वोटिंग के दौरान गोकलपुर, चांदडाका, बुबलहेड़ी, जाटका सिसौना, झारोकड़ी, बिसरू, घागस, जैवंत, घासेड़ा, बडेड, निजामपुर, नीमखेड़ा सहित दो दर्जन गांव से पथराव और गोलीबारी की खबर सामने आईं हैं. इन सभी घटनाओं में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां कुछ की हालात नाजुक बताई जा रही है. 

15:30 PM

यमुनानगर में अब तक 62 फीसदी मतदान हुआ.

 

15:28 PM

महेंद्रगढ़ में अबतक 60.9 फीसदी मतदान हुआ.

15:12 PM

जींद के चाबरी और भिड़ताना गांव में चुनाव का बहिष्कार
हरियाणा के जींद के चाबरी और भिड़ताना गांव में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया है, लंबे समय से ग्रामीणों नेशनल हाईवे 352 A में रास्ते की मांग कर रहे हैं, रास्ता नहीं मिलने के बाद सभी ने चुनाव का बहिष्कार किया.  

15:09 PM

कैथल के जुलानी खेड़ा में विवाद
कैथल के गांव जुलानी खेड़ा में बुजुर्ग महिला का जबरदस्ती वोट डलवाने पर हुआ विवाद, सूत्रों की माने तो इस चुनाव में हथियारबंद बाहरी लोग भी आए हुए हैं. पुलिस फोर्स की 5 बसें मौके पर पहुंची, मीडिया को कवरेज से रोका. 

15:01 PM

जींद में दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.1 फीसदी मतदान.

 

14:42 PM

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित होण्डा सुढ़ेल गांव में चुनाव बूथ का दौरा करने के लिए पहुंचे.

14:07 PM

अब तक पंचकूला में सबसे ज्यादा 62 फीसदी मतदान

 

13:49 PM

युमनानगर पहुंचे अंबाला रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, गधोला बूथ का किया दौरा

13:17 PM

भिवानी में सामने आया फर्जी वोट डालने का मामला
फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए भिवानी जिले के बामला गांव में ग्रामीणों ने जाम लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि वोट डालने जाते हैं, लेकिन पहले ही वोट डाले जा चुके हैं. प्रशासन ने कहा पूरे मामले की जांच होगी. 

 

13:09 PM

दोपहर 1 बजे तक पंचकूला जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग, 50.5 फीसदी लोग ने डाला वोट.

12:57 PM

झज्जर में दो पक्षों में विवाद के दौरान तोड़ी EVM मशीन
झज्जर जिले के गांव जाहिदपुर में मतदान के दौरान में दो पक्षो में झगड़ा हो गया, इस दौरान EVM मशीन भी तोड़ दी गई. झज्जर पुलिस अधीक्षक DSP राहुल देव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. 

12:56 PM

जींद में 12 बजकर 40 मिनट तक हुआ 43.6 फीसदी मतदान

12:27 PM

भिवानी के बामला गांव मे फर्जी वोट डालने का मामला, ग्रमीणों ने लगाया जाम

 

12:05 PM

झज्जर जिले में अब तक 34.5 फीसदी मतदान

11:26 AM

कैथल में ग्रमीणों ने नेशनल हाइवे किया जाम
कैथल के खरक पांडवा गांव में पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार द्वारा कैप्चर किए जाने के बाद ग्रामीणों ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे को किया जाम.  

 

11:24 AM

 11 बजे तक 9 जिलों में हुआ 26 फीसदी मतदान

11:04 AM

नूंह जिले के बुबलहेड़ी गांव में चुनाव के दौरान चली गोली 
नूंह जिले के बुबलहेड़ी गांव में चुनाव के दौरान गोली चलने की खबर सामने आ रही है, इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, मौके पर DSP अनिल कुमार दलबल के साथ पहुंच गए हैं.  

10:27 AM

महेंद्रगढ़ के गांव गुढ़ा में मतदान करते वक्त अव्यवस्था, मौके पर पुलिस स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है. 

10:08 AM

महेंद्रगढ़ जिला उपायुक्त ने लोगों से की मतदान की अपील
महेंद्रगढ़ जिला उपायुक्त ने ऑडियो मैसेज जारी करके शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की जानकारी दी है, साथ ही कहा कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात है. लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील है. 

 

09:32 AM

झज्जर में 95 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान
राज्य के सभी जिलों में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, झज्जर में 95 साल के बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे. 

 

09:26 AM

महेंद्रगढ़ में अब तक 7.5 फीसदी मतदान 

09:24 AM

यमुनानगर जिले में कुल 490 पंचायत
यमुनानगर जिले में कुल 490 पंचायतें है, जिसमें 40 सर्वसम्मति से चुन ली गई हैं. गांव गुंदयानी में बीसीए वर्ग आरक्षित होने के चलते किसी ने नामांकन नही भरा इसलिए यहां सरपंच पद के लिए चुनाव नही होगा. इसके बाद बची हुई 449 पंचायतो के लिए चुनाव हो रहा है. जिले में मतदान के लिए 669 बूथ बनाये गए है. 

 

09:22 AM

भिवानी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान
भिवानी जिले के 312 गांवों में सरपंच के 294 पदों के लिए 1706 उम्मीदवार और पंच के 874 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. 

09:20 AM

पानीपत के बनाए गए  121 संवेदनशील और 187 अति संवेदनशील बूथ
पानीपत जिले के 198 गांवों में 4 लाख 57 हजार 849 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. ये आम चुनाव 529 पोलिंग स्टेशनों पर हो रहे हैं, जिसमें 121 संवेदनशील व 187 अति संवेदनशील बूथ हैं. 

09:17 AM

महेंद्रगढ़ में 339 पंचायतों पर 1525 सरपंच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. 339 पंचायतों पर 1525 सरपंच पद के उम्मीदवार और पंच पद के लिए 2606 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

08:58 AM

झज्जर में सरपंच के 243 पदों और  पंच के 883 पदों के लिए मतदान
झज्जर जिले में सरपंच के 243 पदों के लिए  1216 उम्मीदवार और पंच के 883 पदों के लिए  1742 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला किया जाएगा. 

 

08:54 AM

महेंद्रगढ़ के खातोंदडा गांव में चुनाव का बहिष्कार
महेंद्रगढ़ के खातोंदडा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. 30 अक्टूबर को मतदान के दौरान उम्मीदवार लापता हुआ था औरन दो दिन पहले उसकी संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने ये फैसला लिया है. 

 

08:41 AM

9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ पर मतदान
प्रदेश के 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 

08:24 AM

सरपंच के लिए EVM और पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान
हरियाणा के 9 जिलों में 2607 सरपंच पद और 25,968 पंच पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. सरपंच के लिए EVM और पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है.

08:00 AM

शत प्रतिशत मतदान की उम्मीद
हरियाणा के सभी 9 जिलों में मतदाताओं में वोटिंग के लिए उत्साह देखा जा रहा है. कतार में लगकर मतदाता अपनी बारी की इंतजार कर रहे हैं, इस बार शत प्रतिशत मतदान की उम्मीद है. 

07:48 AM

कैथल में गांव का विकास लोगों के लिए पहली प्राथमिकता
सुबह 7 बजने के बाद से ही कैथल जिले में सरपंच के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाताओं का कहना है कि वह गांव के विकास के मुद्दे को लेकर वोट डाल रहे हैं. 

 

07:41 AM

भिवानी जिले के 312 गांव से 1706 उम्मीदवार मैदान में
भिवानी जिले के 312 गांवों में सरपंच के 294 पद तथा पंच के 874 पदों पर 1706 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के बाद मौके पर ही पीठासीन अधिकारी सरपंच और पंच के परिणाम की घोषणा करेंगे. 

 

07:36 AM

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स 
भिवानी जिले में 218 संवेदनशील और 201 अतिसंवेदनशील बूथ हैं, जहां पर प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की है.  

07:36 AM

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 नवंबर को हुआ मतदान
पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के 30 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है.   

Trending news