Delhi BJP Second List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम को दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. इसमें पूर्वी दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
Trending Photos
BJP Delhi Second List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम को 72 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसी के साथ दिल्ली की दो लोकसभा की बाकी सीटों के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी गई है. इसमें हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से जबकि योगेंद्र चंदोलिया को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, इस सूची में दिल्ली से हंसराज हंस और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट भी कटा है.
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया
बीजेपी ने आज दिल्ली में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें योगेंद्र चंदोलिया और हर्ष मल्होत्रा का नाम शामिल है. अगर बात इन उम्मीदवारों की करें तो हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली में पूर्वकालिक पूर्वी निगम के पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा को टिकट मिला है. वहीं, दूसरी और योगेंद्र चंदोलिया एकीकृत निगम में स्थायी समिति के चेयरमैन रह चुके हैं. योगेंद्र चंदोलिया 56 वर्ष के हैं. वो निगम की चुनाव में दो बार जीतकर पार्षद बने हुए हैं. योगेंद्र चांदोलिया मध्य दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते आए हैं.
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr
— ANI (@ANI) March 13, 2024
हंसराज हंस का कटा टिकट
वहीं, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है. यहां से फिलहाल बीजेपी से गायक हंसराज हंस सांसद हैं. इनका टिकट काटकर बीजेपी ने योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने जिस पूर्वी दिल्ली की सीट से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है वो सीट पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की है. वहां से उनकी जगह पर हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. हालांकि, गौतम गंभीर ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दिल्ली के सातों सीटों पर उम्मीदवार ऐलान
इस लिस्ट के ऐलान के बाद से अब दिल्ली के सभी 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार कंफर्म हो गए हैं. जिनका नाम इस प्रकार है. बीजेपी ने चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज और अब उत्तर-पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है.