Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2276985

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE Update: भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा, अब उन्हें जेल से बाहर आने की जरूरत नहीं. अब वो आराम से जेल में रहें.

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
LIVE Blog

Delhi Lok Sabha Election Result 2024: भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा, अब उन्हें जेल से बाहर आने की जरूरत नहीं. आराम से जेल में रहें. दिल्ली लोकसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए Delhi Lok Sabha Chunav Result Live Update के साथ.  

 

04 June 2024
17:53 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा, अब उन्हें जेल से बाहर आने की जरूरत नहीं. आराम से जेल में रहें.

17:41 PM

Congress Meeting: कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

17:31 PM
Delhi Lok Sabha Election Results Live:
नार्थ वेस्ट दिल्ली- योगेन्द्र चंदौलिया आगे -707136 (+ 239422)
साउथ दिल्ली- रामवीर बिधुड़ी आगे- 679853 (+ 118580)
नार्थ ईस्ट दिल्ली- मनोज तिवारी आगे- 740927 (+ 125864)
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज आगे- 439557 (+ 72894)
ईस्ट दिल्ली हर्ष मल्होत्रा आगे- 577817 (+ 69520)
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवा आगे- 465145 (+ 68657)
वेस्ट दिल्ली- कमलजीत सहरावत आगे-718713 (+ 161646)
16:55 PM

West Delhi Lok Sabha Elections Result: 14 राउंड की वोटिंग के बाद वेस्ट दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी 147148 वोटों से आगे

16:17 PM

Delhi Lok Sabha Election Results Live: शाम 4 बजे तक एनसीटी दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल 46654 वोटों से
नई दिल्ली - बांसुरी स्वराज 61,415 वोटों से
उत्तर पश्चिमी दिल्ली-योगेंद्र चंदोलिया 1,98,800 वोटों से
पश्चिमी दिल्ली-कमलजीत सहरावत 139603 वोटों से
दक्षिणी दिल्ली-रामवीर सिंह बिधूड़ी106700 वोटों से
पूर्वी दिल्ली-हर्षा मल्होत्रा ​​57359 वोटों से
उत्तर पूर्वी दिल्ली-मनोज तिवारी 125453 वोटों से

16:03 PM

INDIA Alliance: कुछ ही देर में कांग्रेस डेलिगेशन जाएगा EC के दफ्तर, सोनिया गांधी रहेगी मौजूद

 

15:53 PM

South Delhi Lok Sabha Elections Results: साउथ दिल्ली काउंटिंग सेंटर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
साउथ दिल्ली लोकसभा सीट पर जिस तरह बीजेपी प्रत्याशी रामवीर बिधूड़ी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. उसको देखकर बीजेपी कार्यक्रताओं में काफी जोश है और अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं. ढ़ोल पर थिरकते हुए पटाखे जलाते हुए जश्न मना रहे हैं. 

15:53 PM

BJP Meeting Today: चुनाव नतीजों के रुझान के बाद बीजेपी जेपी नड्डा के घर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओ की बैठक. गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद. 

15:50 PM
Delhi Lok Sabha Election Results:
साउथ दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर बिधुरी आगे -637048 (+ 98987)
नार्थ वेस्ट दिल्ली  से बीजेपी प्रत्याशी योगेन्द्र चंदौलिया आगे-526054 (+ 188130)
नार्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी आगे 627678 (+ 141310)
ईस्ट दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा आगे 444569 (+ 48547)
नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज आगे 364346 (+ 54583)
चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवा आगे 357324 (+ 37418)
15:47 PM

West Delhi Lok Sabha Election Result: वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के कमलजीत सहरावत को 582850 (+ 132491) वोटों से आगे. 

15:45 PM

Gautam Budh Nagar Lok Sabha Election Result: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से महेश शर्मा (बीजेपी)-7,89,400 वोटों से जीते. 

15:17 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे राजनाथ सिंह

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ सिंह. अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

15:12 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: चंडीगढ़ से I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने जीत दर्ज की.

15:05 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  कल इंडिया गठबंधन की अहम बैठक संभव.

14:19 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली में तीन बीजेपी उम्मीदवार 1 लाख पार

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली में तीन बीजेपी उम्मीदवार 1 लाख पार. कमलजीत सरहावत 104859, योगेंद्र चंदोलिया 132732 और मनोज तिवारी 107853 वोटों से आगे.

 

13:50 PM

Lok Sabha Chunav Result: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

13:41 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज 31594 वोटों से निकलीं आगे. सोमनाथ भारती पीछे.

13:24 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: प्रवीण खंडेलवाल 32436 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल 32436 से कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को पीछे किया.

 

12:56 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: कमलजीत सहरावत 67084 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत 67084 वोटों से आगे. महाबल मिश्रा को छोड़ा पीछे.

12:53 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: रामवीर सिंह बिधूड़ी 58880 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी आप कैंडिडेट सहीराम पहलवान को 58880 वोटों से पछाड़ा.

12:47 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: योगेंद्र चंदोलिया 92252 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज से 92252 वोटों से आगे.

12:44 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी 71093 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार से 71093 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:41 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज 26337 वोटों से आगे.

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीद्वार बांसुरी स्वराज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती से 26337 वोटों से आगे चल रही हैं.

12:39 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: हर्ष मलहोत्रा 18113 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष मलहोत्रा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार से  18113 वोटों से आगे निकले.

12:35 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  प्रवीण खंडेलवाल 21770 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीद्वार प्रवीण खंडेलवाल आम आदमी पार्टी पार्टी  के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल से 21770 वोटों से आगे.

12:06 PM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: प्रियंका गांधी की आवास पर पहुंची सोनिया गांधी

 

11:49 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024 Live : दिल्ली की सभी 7 सीटों पर हुई आगे
Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024 Live : दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता आगे चली गई है. हालांकि, एक सीट पर अब भी कांग्रेस और भाजपा में उठा-पटक का खेल चल रहा है.

11:40 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024 Live : योगेंद्र चंदोलिया ने बनाया बड़ा मार्जिन
Delhi Lok Sabha Chunav Result 2024 Live : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज से 65344 वोटों से आगे निकल गए हैं.

11:37 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  दिल्ली से बांसुरी स्वराज 18480 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  नई दिल्ली सीट से बीजेपी के बांसुरी स्वराज 18480 आगे चल रही हैं.

11:25 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: मनोज तिवारी 31,000 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अब उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार से 31,000 वोटों से भारी बढ़त बना ली है.

 

 

11:21 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: प्रियंका गांधी के आवास पहुंचे राहुल गांधी

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे.

11:01 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीद्वार रामवीर सिंह बिधूड़ी 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:59 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: बीजेपी उम्मीद्वार बांसुरी स्वराज 10369 वोटों से आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीद्वार बांसुरी स्वराज 10369 वोटों से आगे चल रही हैं.

10:49 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़ें

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 226 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 98 सीट पर आगे चल रही है.

10:29 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: जय प्रकाश अग्रवाल चल रहे हैं आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  कांग्रेस से जय प्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं. जय प्रकाश अग्रवाल 10:28 बजे तक- 51603 वोटों के साथ कुल (7687) वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

10:26 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर देखिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा.

10:15 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: गाजियाबाद से BJP प्रत्याशी अतुल गर्ग 4,970 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:02 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: पश्चिमी दिल्ली सीट पर किसको मिलेगी जीत? क्या होगा रिजल्ट

09:50 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: रुझानों में BJP - 06 कांग्रेस 01 सीट पर आगे.

09:28 AM

West Delhi Election Result: कमलजीत सहरावत आगे 
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत 6,000 वोटो से आगे.

09:15 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: 9:15 तक कांग्रेस उम्मीद्वार जेपी अग्रवाल आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीद्वार जेपी अग्रवाल आगे.

09:13 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  कांग्रेस की डॉली शर्मा गाजियाबाद सीट पर चल रही हैं आगे.

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:   कांग्रेस की डॉली शर्मा गाजियाबाद सीट पर चल रही हैं आगे.

09:05 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: बांसुरी स्वराज चल रही है पीछे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: बांसुरी स्वराज नई दिल्ली सीट से पिछड़ती हुई दिख रही हैं.

09:00 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "मुझे जनता से मिले समर्थन पर पूरा भरोसा है. कल मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखा, चुनाव आयोग को भी इसमें खुद को शामिल करना चाहिए. उन्हें भी पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिए और बिना किसी दबाव या डर के अपना काम करना चाहिए."

08:58 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीद्वार प्रवीण खंडेलवाल आगे.

08:53 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: सहीराम पहलवान आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दक्षिणी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीद्वार सहीराम पहलवान आगे. रामवीर सिंह बिधूड़ी चल रहे हैं पीछे.

 

08:51 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: कन्हैया कमार चल रहे हैं पीछे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आगे. मनोज तिवारी चल रहे हैं पीछे.

08:49 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज आगे. आम आदमी पार्टी के उम्मीद्वार सोमनाथ भारती पीछे.

08:48 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कहा, जीत पर है पूरा भरोसा
Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने ज़ी मीडिया से कहा, उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है. इस बार भी रिकार्ड मतों से जीत होगी. उन्होंने बीजेपी का धन्यवाद किया.

 

08:44 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live:  दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर डाक मतपत्रों की गिनती जारी है.

08:41 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में दिल्ली में BJP सभी सीटों पर आगे...

08:40 AM

Gautam Budh Nagar: बीजेपी उम्मीद्वार महेश शर्मा आगे

Gautam Budh Nagar Lok Sabha Chunav Result Live: गौतमबुद्धनगर से बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा आगे.

08:35 AM

New Delhi Lok Sabha Chunav Result: मतगणना केंद्र पहुंची बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज गोल मार्केट स्थित मतगणना केंद्र में पहुंची. नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज आगे चल रही है.

08:33 AM

Ghaziabad Lok Sabha Chunav Result Live: रुझानों में गाजियाबाद से बीजेपी के कैंडिडेट आगे...

08:27 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: रुझानों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे. वोटों की खटाखट गिनती जारी...

08:14 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली की 2 सीटों पर बीजेपी आगे

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में दिल्ली की 7 में से 2 सीटों पर बीजेपी आगे. मतगणना जारी. कौन होगा किस पर भारी?

08:00 AM

Delhi Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों में शुरू हुई काउंटिंग

 

07:58 AM

East Delhi Lok Sabha Election Result: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने काउंटिंग से पहले की पूजा-अर्चना

 

07:46 AM

Elections Results 2024: BJP ने बूथ एजेंट को दिए खास निर्देश
बीजेपी ने मतगणना के लिए की विशेष तैयारियां की हैं. अपने बूथ एजेंट, बूथ इंचार्ज और काउंटिग एजेंट को खास दिशा-निर्देश जारी करते हुए ईवीएम पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है. सभी इंचार्ज और एजेंट से कहा गया कि मतगणना केंद्रों पर ईवीएम की सील अच्छे से चेक करें. ईवीएम मशीन उम्मीदवार और एजेंट के सामने ही खोली जाएं, इसका विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है. सभी इंचार्ज और एजेंट को कहा गया है कि वे फॉर्म 17 सी को देखें कि उसमें कितने वोट लिखे हुए हैं और कुल कितने वोट पड़े हैं. 

 

07:36 AM

Lok Sabha Election Result: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जताया जीत का भरोसा

07:22 AM

New Delhi Lok Sabha Chunav Result: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

07:17 AM

West Delhi Lok Sabha Chunav Result:कमलजीत सहरावत ने जताई जनता के आशीर्वाद की उम्मीद 

 

07:04 AM

North West Delhi Lok Sabha Chunav Result:उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया का दावा- अब की बार 400 पार

 

06:58 AM

Delhi Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूरी और मिठाइयां तैयार की जा रही हैं

 

06:55 AM

Chandni Chowk Lok Sabha Election Result: चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में की पूजा

 

06:50 AM

Lok Sabha Chunav Result: कांग्रेस कार्यकर्ता ने मतदान को बताया औपचारिकता 

 

06:44 AM

Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result Live: प्रवीण खंडेलवाल ने किया रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा 

 

06:38 AM

Lok Sabha Chunav Result Live: उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा नई दिल्ली में सबसे कम मतदान
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 59.09 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 51.98  फीसदी मतदान हुआ.

 

06:23 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली में 58.70 फीसदी वोटिंग
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ था.

 

06:10 AM

Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली में काउंटिंग से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

05:59 AM

Delhi Lok Sabha Chunav Result Live: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों में 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. पहले बैलेट पेपर की काउटिंग की जाएगी.  

 

Trending news