Lok Sabha Security Breach: संसद पर हमले की 22वीं बरसी के दिन एक बार फिर संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. विजिटर्स गैलरी से दो लोगों ने लोकसभा में कूदकर स्मोग स्प्रे छोड़ा. इस पूरे मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब इस पूरे मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें बताया है कि सुरक्षा जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटी बनाई गई हैं. वहीं स्पीकर ने सांसदों के निलंबन को मुद्दे को इससे अलग बताया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखी है. लोकसभा में सभी सांसदों को बताया गया है कि सुरक्षा जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटी बनाई गई हैं. एक कमेटी जो घटना हुई है उसकी जांच रिपोर्ट देगी जो जल्दी ही संसद के भीतर पेश की जाएगी. दूसरी एंपावर्ड कमेटी है जो संसद की सुरक्षा में सुधार को लेकर मंथन करेगी. 



 


सांसदों के निलंबन पर बोले लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 13 सांसदों के निलंबन पर कहा कि उनका संसद की सुरक्षा चूक मामले से कोई लेना-देना नहीं है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि विपक्ष ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा है जैसे 13 दिसंबर की घटना के चलते विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया गया है, जबकि संसद की प्रक्रिया और नियम कानून न मानने के चलते इनको निलंबित किया गया है. सांसद सदन में पोस्टर लेकर आए थे और उनके द्वारा सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से नहीं चलने दिया गया, जिसकी वजह से उनको निलंबित किया गया. 


ये भी पढ़ें- Haryana News: किसानों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, रोटावेटर और आलू बिजाई मशीन पर भी मिलेगी सब्सिडी


13 दिसंबर को संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक मामले के बाद 14 दिसंबर को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. सदन से निलंबन के बाद निलंबित सांसदों ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया और अपने निलंबन को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया था.