Ambala Lok Sabha Chunav Result: अंबाला में कांग्रेस ने की जीत दर्ज, वरुण चौधरी ने 49036 वोटों से बीजेपी को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2276964

Ambala Lok Sabha Chunav Result: अंबाला में कांग्रेस ने की जीत दर्ज, वरुण चौधरी ने 49036 वोटों से बीजेपी को हराया

Ambala Lok Sabha Chunav Result 2024: अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने 663657 से जीत दर्ज की. कांग्रेस ने बीजेपी की बंतो कटारिया को 49036 वोटों से हराया. बंतो को 614621 वोट मिले.

Ambala Lok Sabha Chunav Result: अंबाला में कांग्रेस ने की जीत दर्ज, वरुण चौधरी ने 49036 वोटों से बीजेपी को हराया

Ambala Lok Sabha Election Result 2024: अंबाला कैंट लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने 663657 से जीत दर्ज की. कांग्रेस ने बीजेपी की बंतो कटारिया को 49036 वोटों से हराया. बंतो को 614621 वोट मिले. अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत हरियाणा के तीन जिलों-अंबाला, यमुना नगर और पंचकूला के नौ विधानसभा सीट आती हैं. 1952 में लोकसभा सीट बनने के बाद 1967 में पहली बार अंबाला में भगवा लहराया था.

अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार सूरजभान यह चुनाव जीते थे. दूसरी बार सूरजभान जनता पार्टी की टिकट पर 1977 और 1980 का चुनाव जीते. हालांकि 1996 के चुनाव में अंबाला के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार सूरजभान पर फिर से भरोसा जताया और यह सीट बीजेपी की झोली में आ गिरी. 1991 और 1996 में सिरसा से लोकसभा सदस्य रह चुकी कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने 2004 और 2009 में अंबाला से प्रत्याशी बनाया था. दोनों ही चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें: Karnal Lok Sabha Chunav Result: हरियाणा में बीजेपी के पहले सीएम बने मनोहर लाल क्या संसद में पहुंचेंगे?

रतनलाल की पत्नी को बनाया उम्मीदवार 
2024 के चुनाव में बीजेपी ने अंबाला से पार्टी की टिकट पर तीन बार सांसद रहे रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. चुनाव मैदान में उनका मुकाबला कांग्रेस के वरुण चौधरी से होगा. रतनलाल कटारिया का पिछले साल मई में निधन हो गया था. रतनलाल 1999 में पहली बार अंबाला सीट से सांसद बने थे. इसके बाद बीजेपी ने 2014 और 2019 में भी भरोसा जताया था और कटारिया उस पर खरे भी उतरे थे.

ये भी पढ़ें: Rohtak Lok Sabha Chunav Result: रोहतक में दीपेंद्र ले पाएंगे पिछली हार का बदला या अरविंद शर्मा दोहराएंगे जीत?

2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 612,121 (50.17%) वोट मिले थे, जबकि 2019 में उनका वोट प्रतिशत बढ़कर 56.72% हो गया. उन्हें इस चुनाव में 746,508 वोट मिले थे. जबकि कुमारी सैलजा को 4,04,163 वोट (30.71%) मिले.

Trending news