Delhi News: भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए. यह तब हुआ जब दिल्ली के मंत्री और आप विधायक कैलाश गहलोत ने अधूरे वादों और हाल के विवादों को पद छोड़ने का कारण बताते हुए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम दिल्ली के किरारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार के भाजपा विधायक झा, भगवा पार्टी के नेतृत्व और नीतियों से मोहभंग का हवाला देते हुए आप में शामिल हो गए हैं. अपनी मजबूत जमीनी उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले झा के इस कदम को लंबे समय से भाजपा का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में आप के लिए संभावित बढ़ावा के रूप में देखा जा रहा है. 


अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा का पार्टी में स्वागत किया और साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के लिए बड़ा काम किया. उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हमारे भाइयों को अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता है तो वो दिल्ली आते हैं. वो दिल्ली में घर नहीं ले पाते हैं तो कच्ची कॉलोनियों बस गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने उनपर सिर्फ राजनीतिक ही की.


ये भी पढ़ें: Kailash Gahlot: आप सांसद संजय सिंह ने बताया, कैलाश गहलोत ने छोड़ी AAP पार्टी


केजरीवाल ने कहा कि जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना तो अधिकारियों ने कहा कि वहां विकास नहीं हो सकता. कोर्ट की अड़चन है, लेकिन हमने वहां 2015 से सीवर, पानी की लाइन डाली, विकास कार्य किए, 1700 में से 1650 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई पहुंचा दी है. ये सभी काम हमारी सरकार बनने के बाद हुए. वहां जमीन के रेट कम थे, अब बढ़ ग‌ए लोगों के बच्चों का रिश्ता नहीं होता था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल धोखा ही दिया. पूर्वांचल का वोट लेने के लिए बीजेपी नेताओं ने कहा था कि रजिस्ट्री खोल रही है, लेकिन ऐसा नहीं किया. हम उनको धोखा नहीं देते. अभी और काम करना है. 


वहीं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनिल झा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक न्याय के लिए जो काम किए, मैं उनका और उनकी पार्टी का धन्यवाद देता हूं कि तकरीबन 1600 कच्ची कॉलोनियों में जहां पूर्वांचली रहते हैं. वहां की बच्चियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिल रही है. मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं, लेकिन अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. उन्होंने इतना काम किया. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं. एक राज्य सरकार और एक केंद्र सरकार, दोनों के पास शक्तियां और रिसोर्सेज हैं. केंद्र सरकार के पास असीम शक्ति हैं. दिल्ली सरकार के पास तो कम शक्ति हैं, लेकिन आज मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि आपने पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किए? एक काम गीनवा दें जो किए हैं. 


Input: Davesh Kumar


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!