Fatehabad Assembly Election 2024: फतेहाबाद जिले में 5 बजे तक 67.05% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459349

Fatehabad Assembly Election 2024: फतेहाबाद जिले में 5 बजे तक 67.05% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Fatehabad Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है और 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा है. फतेहाबाद जिले में 67.05% मतदान दर्ज किया गया.

 

Fatehabad  Assembly Election 2024: फतेहाबाद जिले में 5 बजे तक 67.05% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Fatehabad Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से एक चरण में मतदान जारी है और रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा. प्रदेश में 5 बजे तक मतदान 61% रहा है. फतेहाबाद जिले में 67.05%  मतदान दर्ज किया गया. फतेहाबाद जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें टोहाना, फतेहाबाद और रतिया शामिल है. 

बतां दें कि फतेहाबाद विधानसभा आम चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7,18,349 मतदाता और इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 1509 सर्विस वोटर भी शामिल हैं. सबसे अधिक वोटर्स फतेहाबाद में हैं. फतेहाबाद विधानसभा में कुल 2,58,978 मतदाता हैं. इसमें 1,36,452 पुरुष,1,22,516 महिला और 10 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं. टोहाना विधानसभा में कुल 2,31,884 मतदाता हैं, जिनमें से 1,21,781 पुरुष, 1,10,100 महिला और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,487 मतदाता हैं और 1,18,810 पुरुष, 1,08,670 महिला समेत 7 ट्रांसजेंडर हैं. 

1. टोहाना विधानसभा चुनाव (Tohana Vidhan Sabha Chunav 2024) 
टोहाना विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में जेजेपी से देवेंद्र सिंह बबली ने 100,752 वोटों से बीजेपी सुभाष बराला को हराया था. बीजेपी के सुभाष बराला को 48,450 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के परमवीर सिंह को 16,717 वोट मिले थे. इस बार टोहाना विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह बबली बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने परमवीर सिंह को दोबारा मौका दिया है. AAP से सुखविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह. JJP से हवा सिंह खोबरा और INLD से कुणाल करण सिंह कि किस्मत का फैसला आज इवीएम में बंद होने वाला है. 

2. फतेहाबाद विधानसभा चुनाव (Fatehabad Vidhan Sabha Chunav 2024)
फतेहाबाद विधानसभा में पिछले चुनाव मे बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2019 में दुरा राम बिश्नोई ने जेजेपी के विरेंद्र सिवाच को 77,369 वोटों से हराया था. इससे पहले 2005 के टोहाना विधानसभा से दुरा राम ने कांग्रेस से जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीजेपी ने दुरा राम को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस से बलवान सिंह दौलतपुरिया, AAP से कमला बिसला, JJP से सुभाष चंद्र गोरछिया, INLD से सुनैना चौटाला की किस्मत का नजीता टोहाना की जनता करने वाली है. 

3. रतिया विधानसभा चुनाव (Ratia Vidhan Sabha Chunav 2024) 
रतिया विधानसभा सीट का निर्माण 2009 में हुआ. साल 2009 और 2014 में इनेलो ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2019 में बीजेपी के लक्ष्मण नापा ने कांग्रेस की जरनैल सिंह को 55,160 वोटों से हराया था. वहीं इस बार बीजेपी ने लक्ष्मण नापा का टिकट काटकर सुनिता दुग्गल को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से जरनैल सिंह पर भरोसा जताया. AAP से मुख्तियार सिंह, JJP से रमेश और INLD से रामसरूप रामा की किस्मत का फैसला होना है. कौन जीतेगा इसका फैसला 8 अक्टूबर होगा. 

Trending news