Karnal By-Election News: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, मैं करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. करनाल में हमारी टीम बहुत अच्छी है. करनाल से मौजूदा सांसद संजय भाटिया ने आगामी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी ली है.
Trending Photos
Haryana Lok Sabha Election News: चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में 7 चरणों में मतदान होने का ऐलान कर दिया. देश में 7 चरणों में चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को समाप्त होंगे. जिसके बाद 4 जून को चुनावों का परिणाम आएगा. इसी के कई राज्यों में उपचुनाव होने हैं, वो भी साथ में ही कराए जाएंगे.
संजय भाटिया ने ली मनोहर लाल के चुनाव प्रचार की
करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, मैं करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. करनाल में हमारी टीम बहुत अच्छी है. करनाल से मौजूदा सांसद संजय भाटिया ने आगामी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी ली है. वहीं राज्य से बाहर चुनाव प्रचार में भी में अगर जाना हुआ तो भाटिया के साथ शामिल होऊंगा.
#WATCH | On contesting Lok Sabha election from Karnal, former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "I will be contesting Lok Sabha elections from Karnal. Our team in Karnal is very good and our MP Sanjay Bhatia has taken the responsibility of holding election campaigns for the… pic.twitter.com/S7dU6p5WhD
— ANI (@ANI) March 16, 2024
करनाल में छठे चरण में होंगे उपचुनाव
बता दें कि हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. मनोहर लाल इस सीट से सदस्य थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली है. इसी कड़ी में अब चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि हरियाणा के करनाल विधानसभा सीट पर छठे चरण में उपचुनाव आयोजित कराए जाएंगे. करनाल विधानसभा का उप चुनाव 25 मई को होगा. इसके साथ ही हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को ही चुनाव संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग, ECI ने तारीखों का किया ऐलान
7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण का चुनाव- 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण का चुनाव- 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण का चुनाव- 7 मई 2024
चौथा चरण का चुनाव- 13 मई 2024
पांचवा चरण का चुनाव- 20 मई 2024
छठा चरण का चुनाव- 25 मई 2024
सातवां चरण का चुनाव- 1 जून 2024