Haryana Election: हरियाणा के हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने जनसंपर्क कार्यक्रम में हिसार की जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या को व्यक्तिगत रूप से हल किया जाएगा. उन्होंने कहा, "पूरा हिसार मेरे परिवार जैसा है."
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर वह चुनाव जीतने में सफल रहीं, तो जनता की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पूरा हिसार मेरा परिवार
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "अगर आप लोग मुझे मौका देंगे, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी हर समस्या मेरी समस्या होगी. आपकी हर दुश्वारियों का समाधान करना मेरा कर्तव्य रहेगा. आप अपनी हर समस्याओं को लेकर जब मन चाहे, तब मेरे घर आ सकते हैं. आप मेरे परिवार के सदस्यों के समान हैं. पूरा हिसार मेरे लिए एक परिवार की तरह ही है."
ये भी पढ़ें: Interesting GK: एक इंसान सोने में अपने जीवन का कितना समय बिता देता है?
समस्या किया जाएगा खत्म
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप मुझे मौका देंगे, तो सड़कों की समस्याओं को समाप्त किया जाएगा. आपको विश्वास दिलाती हूं कि समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति का विकास हो, यह सुनिश्चित करना मेरा काम रहेगा." उन्होंने कहा, "अगर आप लोगों ने मुझे जीत दिलाई तो जलभराव, सड़कों पर पशुओं के घूमने की समस्या समेत अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा. मौजूदा समय में हिसार के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन, अफसोस की बात है कि इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अगर आप लोगों का आशीर्वाद मुझ पर रहा, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी हर समस्या, समझिए मेरी समस्या होगी और मैं इसका समाधान करूंगी."
चुनाव चिन्ह है टॉर्च
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल के नाम की चर्चा चौतरफा हो रही है. दावा है कि उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. सावित्री हरियाणा की सबसे अमीर उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शुमार हैं. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उनका चुनाव चिन्ह टॉर्च है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!