INLD Lok Sabha Candidates List: हरियाणा की इनेलो पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें लिस्ट में तीन प्रत्याशियों ने नाम हैं. इनेलो ने फरीदाबाद से सुनील तेवतिया, सिरसा से संदीप लोट और सोनीपत से अनूप सिंह दहिया को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने तीन नामों की घोषणा की. अभय चौटाला ने कहा कि बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित करेंगे. साथ ही बताया कि वह एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनेलो लोकसभा उम्मीदवार (INLD Lok Sabha Candidates)
फरीदाबाद से सुनील तेवतिया
सिरसा से संदीप लोट 
सोनीपत से अनूप सिंह दहिया


वहीं इससे पहले 18 अप्रैल को अपनी तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें कुरुक्षेत्र से अभय सिंह चौटाला, हिसार से सुनैना चौटाला, और अंबाला से सरदार गुरप्रीत सिंह को टिकट दी थी.