Karnataka Election Results 2023: BJP की वापसी या कांग्रेस के सिर सजेगा ताज, कल होगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1692578

Karnataka Election Results 2023: BJP की वापसी या कांग्रेस के सिर सजेगा ताज, कल होगा फैसला

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग के बाद कल रिजल्ट आएंगे, EXIT POLL में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.

Karnataka Election Results 2023: BJP की वापसी या कांग्रेस के सिर सजेगा ताज, कल होगा फैसला

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को हुए मतदान के बाद 13 मई यानी की कल नतीजे आएंगे. कल ये स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि राज्‍य में किसकी सरकार बनने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ EXIT POLL में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.

2,615 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में 2,615 उम्मीदवार मैदान में थे, कल जिनके भाग्य का फैसला हो जाएगा. राज्य में कुल 5,31,33,054 मतदाता हैं, जिसमें 2,67,28,053 पुरुष मतदाता, 2,64,00,074 महिला मतदाता, 11,71,558 युवा मतदाता, 5,71,281 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से ज्यादा उम्र के 12,15,920 मतदाता शामिल हैं. राज्य में लगभग 70 फीसदी मतदान हुआ है. 

BJP-कांग्रेस ने झोंकी ताकत
कर्नाटक चुनाव में BJP, कांग्रेस के साथ ही राज्य की एक मात्र बड़ी पार्टी में शुमार जेडी(एस) ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. BJP की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से भी मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गजों ने अपना पूरा जोर लगाया है. पिछले साल मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, खरगे खुद कर्नाटक से आते हैं, जिसका फायदा भी कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में मिलता दिख रहा है. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे
इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रोजगार, सरकार का काम, स्थानीय मुद्दे, भ्रष्टाचार, महंगाई, विकास कार्य और जातिवाद प्रमुख मुद्दा रहा. वहीं राज्य की जनता ने अपने क्षेत्र के विधायक के काम को ध्यान में रखते हुए भी मतदान किया.

ZEE NEWS का EXIT POLL   
ZEE NEWS के लिए  MATRIZE द्वारा किए गए EXIT POLL में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. 224 सीटों में कांग्रेस को 103-118 सीटें, बीजेपी को 79-94 सीटें, जेडीएस को 25-33 सीटें और अन्य को 2-05 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 41 फीसदी, BJP को 36 फीसदी, जेडीएस को 17 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

 

Trending news