Lok Sabha Election 2024: सुशील गुप्ता ने रामराज्य का सपना दिखाकर किया वादा, आपके अधिकारों के लिए उठाऊंगा आवाज
Haryana News: कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता से और गांव में जो प्यार मिल रहा है. वो सब भगवान का आशीर्वाद है. जनता ने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसको दोगुना करके लौटाने का काम करूंगा. देश की संसद में कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज को पहुंचाने का काम करूंगा.
Kurukshetra News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को थानेसर विधानसभा के सेक्टरों और कॉलोनियों में चुनावी यात्रा शुरू की. इससे पूर्व उन्होंने रामनवमी के अवसर पर आजाद नगर स्थित अपने घर और प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद सुशील गुप्ता ने ई-रिक्शा में बैठकर चुनाव प्रचार किया और कुरुक्षेत्र की जनता के हकों की आवाज उठाने का वादा किया. इस दौरान जनता ने सुशील गुप्ता का दिल खोलकर स्वागत किया.
उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा थानेसर के शांति एनक्लेव से शुरू की. इसके बाद वे शास्त्री मार्केट में लोगों से मिले. वहां से कच्चा घेर मार्केट में लोगों से रूबरू हुए. इसके बाद विवेकानंद कॉलोनी में पहुंचे. यहां से नहर कॉलोनी, सेक्टर-5, सेक्टर-7, मोहन नगर, सेक्टर-2, सेक्टर-7 और लाडवा के गांव लोहारा में लोगों को संबोधित किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद लिया और इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
सुशील गुप्ता ने दुकानदारों और जनता को राम नवमी की बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति अपने गुणों और कर्मों से ही पहचान बनाता है. भगवान श्रीराम भी अपने स्वभाव, गुणों और कर्मों के कारण मर्दाया पुरुषोत्तम कहलाए. उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताए, लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया.
ये भी पढ़ें: जेल से केजरीवाल के संदेश, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाल पर बरसे विज
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रामराज्य की अवधारणा और आदर्श से प्रेरणा लेकर दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही है. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि कोई भूखा न सोएं, हर गरीब को मुफ्त राशन मिले, बेघरों के लिए रहने, खाने और पीने की व्यवस्था की जाए, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर व्यक्ति को अच्छा और मुफ्त इलाज मिले, महिलाओं को सुरक्षा मिले, हर व्यक्ति को 24 घंटे बिजली, पीने का पानी और सम्मान मिले. अब दिल्ली और पंजाब में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है और हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज मिल रहा है. हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से रामराज्य की शुरुआत करेगी.
उन्होंने कहा कि जब देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन बना तो सरकारी एजेंसियों दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. देश में लोकसभा चुनावों के वक्त ऐसी कार्रवाई बीजेपी का डर दिखा रही है. आज अरविंद केजरीवाल बेशक जेल में हैं, लेकिन उनकी सोच जनता के बीच है. कुरुक्षेत्र में भी अधर्म और धर्म की लड़ाई है. हजारों वर्षों पहले भी अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी. महज कुछ पांडवों ने हजारों की संख्या में कौरवों को हराने का काम किया. हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है. कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता से और गांव में जो प्यार मिल रहा है. वो सब भगवान का आशीर्वाद है. जनता ने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसको दोगुना करके लौटाने का काम करूंगा. देश की संसद में कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज को पहुंचाने का काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का कुरुक्षेत्र से एक डरा हुआ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है. बीजेपी को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो नवीन जिंदल को ईडी का डर दिखाकर उम्मीदवार बना दिया. जिस व्यक्ति को खुद बीजेपी ने कुरूक्षेत्र की धरती पर कोयला चोर कहा, उसे ही कुरुक्षेत्र से बीजेपी का प्रत्याशी बना दिया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी आवाज नहीं उठा सकता वो कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज क्या उठाएगा. आज कुरुक्षेत्र की जनता को मजबूर उम्मीदवार नहीं मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है.