New Delhi Lok Sabha Election Result 2024: नई दिल्ली लोकसभा सीट पर हमेशा से सबकी नजरें रहती हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री आवास, केंद्रीय मंत्रालय, इंडिया गेट, क्नॉट प्लेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर कई अहम चीजें मौजूद हैं. इस सीट से इस बार भाजपा ने बांसुरी स्वराज को तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया. बांसुरी स्वराज ने 453185 वोटों से जीत दर्ज की और आप के सोमनता भारती को 78370 वोटों से पिछे छोड़ा. सोमनता भारती को 374815  मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 मई को मतदान के दौरान इस सीट पर 51.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो दिल्ली के 7 लोकसभा की सीटों पर हुई वोटिंग में सबसे कम है. 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी को 504206 (54.77%) वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हराया था. पिछले चुनाव में माकन को 2,47,702 (26.91%) वोट मिले थे. 


ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली चुनाव रिजल्ट: जीत को दोहराएगी BJP या AAP का खुलेगा खाता? कुछ ही घंटों में आ जाएगा रिजल्ट


पांच जिलों की 10 विधानसभा सीट 
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में दिल्ली के 5 जिलों-नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, सेन्ट्रल दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटें आती हैं. ये विधानसभा सीटें हैं-आरकेपुरम, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली, पटेलनगर, दिल्ली कैंट, राजिंदर नगर, मोती नगर, मालवीय नगर, करोल बाग और कस्तूरबा नगर. इस लोकसभा क्षेत्र में SC समुदाय की सबसे ज्यादा 21% तो मुस्लिम समुदाय की 11% आबादी है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से साल 2009 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 (नई दिल्ली) में कुल 1,373,146 मतदाता हैं. इनमें 767,222 पुरुष तो 605,924 महिला हैं. यहां की कुल आबादी 21,753,486 है.


ये भी पढ़ें: Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result: क्या 9वीं बार कांग्रेस के हाथ आएगा चांदनी चौक या लगातार तीसरी बार लहराएगा भगवा?


महिला बनी थी इस सीट पर पहली सांसद 
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव साल 1952 में हुआ था. इस दौरान किसान मजदूर प्रजा पार्टी की महिला उम्मीदवार सुचेता कृपलानी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मनमोहनी सहगल को हराकर जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2004 और 2009 के चुनाव में लगातार दो बार जीत हासिल कर कांग्रेस के अजय माकन इस सीट से 2 बार सांसद बने. इसके बाद 2014 में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी जीत गई थी. 2019 के चुनाव में वे लगातार दूसरी बार इस सीट से सांसद बनीं, लेकिन इसके बावजूद 2024 में बीजेपी ने उनकी टिकट काट दी.