Rohtak Lok Sabha Elections 2024 Result: 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की दस सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ था. रोहतक लोकसभा की बात करें तो 25 मई को हुए मतदान में पोस्टल बैलेट को छोड़कर 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद अब कल यानी 4 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होने वाली है. मतों की गिनती होने के बाद ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहतक लोकसभा में नौ विधानसभाएं हैं. रोहतक जिले में चार विधानसभाएं रोहतक शहर, कलानौर, महम, गढ़ी किलोई सांपला और झज्जर जिले की चार विधानसभा बेरी, झज्जर, बादली, बहादुरगढ़ और एक विधानसभा रेवाड़ी जिले की कोसली आती है.


रोहतक की नौ विधानसभाओं को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू ही जाएगी. रोहतक जिले के ईवीएम और मतदान गणना सेंटर जाट शिक्षण संस्थान में बनाए गए हैं. वहीं पुलिस सुरक्षा की बात करें तो एक हजार से ज्यादा पुलिस और पैरा मिल्ट्री के जवान तैनात रहेंगे. आठ राजपत्रित अधिकारी और 20 निरीक्षक पुलिस अधिकारी सुरक्षा में कर तैनात रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Election Result 2024:सोनीपत में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, जानें कब आएगा पहला रुझान


रोहतक लोकसभा की रोहतक जिले की चार विधानसभा की मतगणना के लिए महम और गढ़ी किलोई सांपला के 17-17 राउंड काउंटिंग होनी है. वहीं कलानौर विधानसभा की 15 राउंड में काउंटिंग होगी और रोहतक शहर विधानसभा की 13 राउंड में काउंटिंग होगी.


रोहतक लोकसभा का एक जून को आए एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त दिखाई गई है. अब एग्जिट पोल में कितनी सच्चाई और या पासा पलटेगा, यह कल काउंटिंग के बाद पता चलेगा.


Input: Raj Takiya


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।