Lok Sabha Election: कांग्रेस पर अशोक तंवर ने किया वार, फतेहाबाद में ग्रामीण दौरे पर रहे बीजेपी प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2237151

Lok Sabha Election: कांग्रेस पर अशोक तंवर ने किया वार, फतेहाबाद में ग्रामीण दौरे पर रहे बीजेपी प्रत्याशी

Sirsa Lok Sabha Election: अशोक तंवर आज फतेहाबाद के ग्रामीण दौरों पर रहे. भट्टू ब्लॉक के करीब 18 गांवों का दौरों की शुरुआज गांव पीलींदोरी से हुई. डॉ. अशोक तंवर ने मेहूवाला, किरढ़ान, बनावाली, ढाण्ड, शेखुपुर, सुलीखेड़ा, खाबड़ाकलां, ढाबीकलां, गदली, रामसरा, दैयड़, जांडवाला बागड़, ढाबीखुर्द, ठुईयां, भट्टू गांव तथा भट्टू मंडी में जनसभाओं को भी संबोधित किया. 

Lok Sabha Election: कांग्रेस पर अशोक तंवर ने किया वार, फतेहाबाद में ग्रामीण दौरे पर रहे बीजेपी प्रत्याशी

Sirsa Lok Sabha Election: फतेहाबाद न्यूज: चुनावी मौसम में पार्टियां जोरो से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को सिरसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर ने फतेहाबाद में गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया. अशोक तंवर ने कहा बीते 10 वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए. फतेहाबाद के भट्टू इलाके के गांव पीली मंदोरी, बनमंदोरी, सुलीखेड़ा, ढांड, किरदान, मेहुवाला, खाबड़ा समेत 18 गावों में जनसभाएं की.

अशोक तंवर ने ग्रामीण जनसभाएं कर ग्रामीणों से वोट की अपील की. अशोक तंवर ने कहा देश की जनता इस बार मोदीजी को अभूतपूर्व जनादेश देकर विकसित देश बनाने में सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष आपसी विवाद क्लेशो में उलझी हुई है. 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि आने वाले वर्षों में देश विकसित बने, देश का नागरिक आत्मनिर्भर हो, देश की दुनिया के अग्रणी देशों की पंक्ति में दिखे. अशोक तंवर ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि  देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार दी जाए और यह तभी संभव है जब आप लोग आने वाली 25 मई को कमल के निशान का बटन दबा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें.

अशोक तंवर आज फतेहाबाद के ग्रामीण दौरों पर रहे. भट्टू ब्लॉक के करीब 18 गांवों का दौरों की शुरुआज गांव पीलींदोरी से हुई. डॉ. अशोक तंवर ने मेहूवाला, किरढ़ान, बनावाली, ढाण्ड, शेखुपुर, सुलीखेड़ा, खाबड़ाकलां, ढाबीकलां, गदली, रामसरा, दैयड़, जांडवाला बागड़, ढाबीखुर्द, ठुईयां, भट्टू गांव तथा भट्टू मंडी में जनसभाओं को भी संबोधित किया. डॉ. अशोक तंवर ने दावा किया कि इस बार देश की जनता नरेंद्र मोदी अभूतपूर्व जनादेश देकर देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग करेगी. 

डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष दल तो आपसी विवाद और क्लेश में उलझा हुआ है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ जो वादे किए उन्हें पूरा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हवा में बात नहीं करती, जो कहती है उसे पूरा भी किया जाता है. बीजेप उम्मीदवार ने कहा कि देश में हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार लेकर आई. उन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोटों की अपील करते हुए 25 मई को मतदान के दिन कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान की अपील की

Input: Ajay Mehta

Trending news