Delhi News: SI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2138988

Delhi News: SI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Delhi News: दिल्ली में सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस एसआई के गणेश के फ्लैट पर पहुंची, अंदर देखा तो पता चला कि फ्लैट के अंदर एसआई गणेश मृत पड़े थे और उनकी गोद में उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी हुई थी. 

Delhi News: SI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Delhi News: दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात हैदराबाद निवासी सब इंस्पेक्टर ने बीती रात अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर ने अपनी ही पिस्टल से खुद को गोली मार ली है. एसआई के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक उनका फोन नहीं मिल रहा था और इससे कुछ अनहोनी की आशंका हुई.

तुरंत, स्थानीय पुलिस एसआई के गणेश के फ्लैट पर पहुंची, जहां ताला लगा हुआ था. स्टाफ ने पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में जाकर खिड़की से फ्लैट के अंदर देखा तो पता चला कि फ्लैट के अंदर एसआई गणेश मृत पड़े थे और उनकी गोद में उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी हुई थी. मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है.

इसके बाद मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने फायर आर्म से आत्महत्या की है. मामले में आगे की जरूरी पूछताछ जारी है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. साथ ही शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया.

ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: डांस करने पर हुआ बवाल, नुकीले हथियार से किए कई वार, निर्माणाधीन घर में फेंका शव

डीसीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. डीसीपी का कहना है कि शुरुआती जांच से प्रतीत हो रहा है कि एसआई गणेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, परिजनों के दिल्ली आने का इंतजार है.

डीसीपी ने आगे कहा कि फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, गणेश के इस कदम से मधु विहार थाना में तैनात पुलिसकर्मी हैरान है, उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर गणेश ने सुसाइड क्यों किया.

(इनपुटः राज कुमार भाटी)