Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर हरियाणा के नूंह में 'एक थैला-एक थाली' अभियान की हुई शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2537900

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर हरियाणा के नूंह में 'एक थैला-एक थाली' अभियान की हुई शुरुआत

Mahakumbh Mela 2025: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का यह प्रयास सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने और और इस महाकुंभ को जनभागिता के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा हरित एवं स्वच्छ कार्यक्रम बनाने की दिशा में एक बहुत ही अनूठी और उल्लेखनीय पहल है. 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर हरियाणा के नूंह में 'एक थैला-एक थाली' अभियान की हुई शुरुआत

Nuh News: नूंह शहर से आज प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए स्कूली छात्राओं, अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा 'एक थैला एक थाली' अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान को सरदार जीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल से शुरू किया गया और शहर के अन्य स्कूल के अध्यापक और स्कूल प्रबंध कमेटी के द्वारा एक थैला एक थाली दान स्वरूप दी गई. 

महाकुंभ 2024 तारीख 
आपको बता दें कि 144 वर्ष के बाद प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है. यह महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी (विक्रम संवत 2081, पौष मास पूर्णिमा, सोमवार से फाल्गुन मास महाशिवरात्रि, बुधवार) तक प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले इस महाकुम्भ में भाग लेने के लिए विश्व भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. 

इतने बड़े श्रद्धालु समूह के एक स्थान पर एकत्रित होने से अत्यधिक मात्रा में अवशिष्ट उत्पन्न होने की संभावना है. इसी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पूरे भारत में महाकुंभ को हरित एवं स्वच्छ बनाने के लिए एक थैला एक थाली अभियान आरंभ किया गया है. जिसके तहत सभी नूंह जिलावासियों से आग्रह किया गया की वह एक थैला तथा एक थाली का योगदान करें, जिससे महाकुंभ में पॉलिथीन और डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल न्यूनतम किया जा सके.  

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में HC और नगरपालिका, शॉपिंग कॉम्पलैक्स में जल्द होगी कार्रवाई

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का यह प्रयास सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने और और इस महाकुंभ को जनभागिता के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा हरित एवं स्वच्छ कार्यक्रम बनाने की दिशा में एक बहुत ही अनूठी और उल्लेखनीय पहल है. 

प्रयागराज कुंभ की धरती एवं माँ गंगा को प्रदूषित और अपवित्र न करने की राह में यह एक बहुत सराहनीय प्रयास है। एक थैला एक थाली अभियान के व्यापक प्रचार हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख संतो व व्यक्तियो से संपर्क किया जा रहा है और आम जनमानस को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नूंह के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया पूरे नूंह में इस अभियान के लिए हर गली, बस्ती, मौहल्ला, स्कूल वह अन्य संस्थान में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और अवगत कराय गया कि जो श्रृद्धालु कपडे का थैला या स्टील कि थाली का योगदान कर सके. 

INPUT: ANIL MOHANIA

Trending news