Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर रेलिंग से टकराई कार, 5 छात्र हुए घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2437016

Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर रेलिंग से टकराई कार, 5 छात्र हुए घायल

 Delhi Accident: गुरुवार सुबह गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर सड़क पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जब गुरुग्राम से वापस आ रहा एक युवक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और रेलिंग से टकरा गया, जिसमें 5 छात्र घायल हो गए.

Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर रेलिंग से टकराई कार, 5 छात्र हुए घायल

Delhi Accident: गुरुवार सुबह गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर सड़क पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जब गुरुग्राम से वापस आ रहा एक युवक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और रेलिंग से टकरा गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दयाल सिंह कॉलेज के निवासी अश्विनी मिश्रा (19) अपने दोस्तों अश्विनी पांडे (19), केशव, कृष्णा (18) और उज्ज्वल (18) के साथ अपना जन्मदिन मनाने जा रहे थे और उन्होंने शादीपुर में हुंडई वेन्यू से 1500 रुपये में एक कार किराए पर ली थी.

गुरुग्राम के एक पब जी टाउन जाते समय हुआ हादसा
पांचों दोस्त गुरुग्राम के एक पब जी टाउन जा रहे थे. लौटते समय और गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पार करते समय, मिश्रा, जो अपने मोबाइल फोन पर गाने बदलने के प्रयास में वाहन चला रहे थे, ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कार साइड की रेलिंग से टकरा गई जिससे गंभीर क्षति हुई. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 14 सितंबर को चाणक्यपुरी इलाके में बीएमडब्ल्यू समेत दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे. घटना शुक्रवार दोपहर चाणक्यपुरी के साइमन बोलिवर मार्ग पर हुई. पुलिस के मुताबिक, टक्कर बीएमडब्ल्यू कार और क्रेटा के बीच हुई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UP पुलिस के साथ मिलकर हाशिम बाबा गैंग के दो गुर्गों को

 क्रेटा का चालक अंकित (21) और मालिक चांद कुब्बा (31) धौला कुआं से करोल बाग की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी और सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. बीएमडब्ल्यू कार के चालक की पहचान वासु गर्ग (18) और राम नरेश (58) के रूप में हुई है, जिन्हें टक्कर के दौरान मामूली चोटें आई हैं. चारों लोगों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्रेटा कार चालक अंकित ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 ए के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news