Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सौरभ भारद्वाज का तंज, मुझे पता है कल कोर्ट में क्या होगा
Manish Sisodia Arrested News: सिसोदिया की गिफ्तारी के बाद आप के चार नेताओं ने प्रेसवार्ता की जिसमें बीजेपी पर कई बड़े सवाल उठाएं गए और साथ ही न्यायपालिका पर भी सवाल उठे.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता की. जिसमें आम आदमी पार्टी से सौरभ भारद्वाज, आतिशी मारलेना, दिलीप पांडे और जैस्मीन शाह मौजूद थीं. विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा यह गिरफ्तारी सिर्फ और सिर्फ सीबीआई ने दबाव में की है. सीबीआई के पास कोई भी सबूत नहीं है कि वह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सके, लेकिन उसे गिरफ्तार करना था और इसकी जानकारी हम लोगों को पहले से ही थी. इसीलिए मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ही राजघाट पर कह चुके थे कि आज हमें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि हम सच की लड़ाई के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार है.
सौरभ भारद्वाज ने की भविष्यवाणी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कोर्ट में सीबीआई किस तरीके से दलील देगी वह भी हम अभी से बता दे रहें. सीबीआई के पास कोई साक्ष्य नहीं होगा, लेकिन वह कहेगी कि उन्होंने पूछताछ में सहयोग नहीं किया लिहाजा हमें मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ा. हालांकि जब कोर्ट उनसे सबूत मांगेगा तो वह कहेंगे कि अभी कोई हमारे पास ठोस साक्ष्य नहीं है, लेकिन जब तक हमारी इन्वेस्टीगेशन जारी है तब तक इन्हें छोड़ा न जाए क्योंकि यह उपमुख्यमंत्री है. एक प्रभावशाली पद पर तैनात है तो ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले-मोदीजी आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा
'मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही दर्शाता है'
वहीं आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है वह तानाशाही को दर्शाता है अगर सबूत है तो देश के सामने CBI और बीजेपी रखे और उसके बाद देश की जनता खुद फैसला करें कि आखिर सच्चाई क्या है. दिलीप पांडे ने कहा पहले जांच एजेंसियां सबूतों को इकट्ठा करती थी फिर उनकी कड़ियां जोड़ती थी और उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करती थी. आज उल्टा हो रहा है पहले आरोपी गिरफ्तार होता है फिर सबूत ढूंढा जाता है और जब सबूत नहीं मिलता है तो सिर्फ आकर कोर्ट में ये कह दिया जाता है कि साहब इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला, लेकिन इनकी कार्यप्रणाली संदिग्ध है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बच्चों का नुकसान- जैस्मीन शाह
वहीं आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि दिल्ली विकास के पथ पर चल रही थी. दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया अगर जेल में रहेंगे तो सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली के मासूम बच्चों का होगा. क्योंकि दिल्ली के बच्चे जानते हैं की उनकी स्कूल को साफ किसने किया, उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान किसने की और उनकी शिक्षा के लिए दिन रात मेहनत कौन कर रहा था.
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बीजेपी हजम नहीं कर पाई यही वजह है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम को रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये कोशिश नाकाम होगी. आम आदमी पार्टी बहुत आगे बढ़ चुकी है और निरंतर आगे बढ़ती रहेगी.
'BJP को सबसे ज्यागदा लगता है केजरीवाल से डर'
आप विधायक आतिशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी को अगर किसी से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वह केजरीवाल हैं. इसीलिए केजरीवाल को कमजोर करने के लिए यह झूठे मुकदमे उनके कार्यकर्ताओं मंत्रियों पर दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन जब-जब आम आदमी पार्टी को दबाने की या रोकने की कोशिश की जाती है तब-तब आम आदमी पार्टी दुगनी ताकत से आगे बढ़ती है.