Manish Sisodia Update: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने शराब ठेकेदारों को लाइसेंस फीस में छूट दी गई. सिसोदिया पर 144.39 करोड़ रुपये माफ़ करने और सबूत नष्ट करने का आरोप है.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने कई घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब ठेकेदारों को लाइसेंस फीस में छूट दी गई. सिसोदिया पर 144.39 करोड़ रुपये माफ़ करने और सबूत नष्ट करने का आरोप है. गिरफ्तार होने के बाद सिसोदिया ने CBI हेडक्वार्टर में बिताई रात. मेडिकल चेकअप के बाद आज उन्हें CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया- मनीष सिसोदिया की फिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया. मोदीजी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदीजी
लोगों को सब समझ आ रहा है
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया-मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सिसोदिया के घर पहुंच रहे हैं.
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिया-लोकतंत्र के लिए काला दिन! BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार कर लिया. BJP ने ये गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के चलते की है. एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा कहने वाले Modiजी जुबां के पक्के हैं तो लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले Adani को गिरफ्तार करके दिखाएं. वरना देश मान लेगा- "Modi जी खाते भी हैं और खिलाते भी.
"ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा" कहने वाले Modi जी जुबां के पक्के हैं
तो लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले Adani को गिरफ़्तार करके दिखाए।
वर्ना देश मान लेगा- "Modi जी खाते भी हैं और खिलाते भी"#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/a8nXxwsTkz
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
केजरीवाल से डर रही है बीजेपी
आतिशी ने कहा कि सीबीआई आई के पास कोई सबूत नहीं है सिर्फ दबाव में हुई गिरफ्तारी आतिशी ने कहा कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है सिर्फ दबाव में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई. आतिशी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी केजरीवाल से डर रही है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली सरकार नहीं, बल्कि दिल्ली के बच्चे सफर करेंगे. क्योंकि दिल्ली के बच्चों के लिए उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है, लेकिन अब उनकी शिक्षा प्रभावित होगी।
बीजेपी सांसद ने कसा तंज
इधर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा- गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है.
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2023
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार. शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता-बहनों की हाय लगी है. सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल जाएगा. मैं शुरू से कह रहा हूं कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है.