Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia के वकील की दलील, अगर अपराध हुआ तो ED बताए फायदा किसे मिला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1658052

Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia के वकील की दलील, अगर अपराध हुआ तो ED बताए फायदा किसे मिला

Manish Sisodia Bail Plea: कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है. अब 26 अप्रैल को कोर्ट जमानत पर फैसला सुनाएगी.

Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia के वकील की दलील, अगर अपराध हुआ तो ED बताए फायदा किसे मिला

Manish Sisodia Bail Plea: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ED ने  भी सिसोदिया से जेल में पूछताछ करते हुए उन्हें 09 मार्च गिरफ्तार कर लिया. आज ED मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है. अब 26 अप्रैल को कोर्ट जमानत पर फैसला सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- AAP के बाद BJP ने भी किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, शिखा राय को बनाया मेयर प्रत्याशी

सिसोदिया की जमानत के लिए वकील ने दी ये दलीलें

मनीष सिसोदिया ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर मार्जिन पर कोई कैप नहीं था, जिसको 1200% से कम करके 12% किया गया.

सिसोदिया के वकील ने कहा कि प्रॉफिट मार्जिन पर 12% का कैप लगाया गया, 5% न्यूनतम कैप था.

सिसोदिया के वकील ने कहा कि रवि धवन ब्यूरोक्रेट्स हैं, वह कोई भारत का राष्ट्रपति नहीं है.

सिसोदिया के वकील ने कहा कि रवि धवन के बहुत से सुझावों को हमने शामिल किया, कुछ को हमने नहीं स्वीकार किया.

सिसोदिया के वकील ने कहा कि क्या कोर्ट यह कह सकता है कि टेंडर के लिए लॉटरी क्यों निकाली गई, टेंडर के लिए बोली क्यों नहीं लगाई गई.

सिसोदिया के वकील ने कहा अगर उप मुख्यमंत्री ने किसी अधिकारी से कानून के अनुसार काम करने को कहा तो इसमें अपराध कहां है?

मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा ED का काम यह बताना नहीं है कि GOM और कैबिनट में क्या हुआ. ED का काम यह बताना है कि अगर कोई अपराध हुआ तो इससे किसको फायदा हुआ.

मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिर्फ अनुमानों के आधार पर सिसोदिया को हिरासत में नहीं रखा जा सकता है.

मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि उनके खिलाफ कोई मनी लांड्रिंग का मामला नहीं बनता है.

एक दिन पहले बढ़ी न्यायिक हिरासत
जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक एक दिन पहले CBI और ED दोनों मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका बढ़ा दी गई. सोमवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां CBI मामले में 27 अप्रैल तक और ED मामले में 29 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई. 

इस महीने के अंत तक होगी चार्जशीट फाइल
सोमवार को ED के वकील ने कोर्ट में कहा कि इस महीने के अंत तक ED शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल और अरुण रामचंद्र पिल्लई के खिलाफ अगली चार्जशीट फाइल करेगी. 

Input- Pramod Sharma

 

 

Trending news