Delhi Metro: 4 दिसंबर को MCD चुनाव के लिए मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है, सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को MCD चुनाव हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. 4 दिसंबर को मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू होगी. दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों में चुनाव को देखते हुए ये फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आज FSL की टीम तिहाड़ में करेगी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट
4 दिसंबर को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू होगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो अपने सामान्य समयानुसार चलेगी.
On the day of MCD polls on 4th Dec, Delhi Metro train services on all Lines will start from 4am from all terminal stations.Trains will run with a frequency of 30 minutes on all Lines till 6am.After 6am, Metro trains will run as per normal Sunday timetable throughout the day: DMRC pic.twitter.com/2zL5oIVEoJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है.हर दिन इसमें लगभग 50-60 लाख लोग सफर करते हैं. 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन की शुरुआत हुई थी. शुरुआत में यहां महज 6 स्टेशन थे, आज जिनकी संख्या लगभग 300 है.