वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख इस लोगों का गुस्सा इस खिलाड़ी पर फुट रहा है.
Trending Photos
नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही. भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को जीतने में नाकाम रही. टीम के पास अच्छा मौका था साल 2011 के बाद एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम करने का, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम का सपना पूरा नहीं होने दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के एक खिलाड़ी ने वर्ल्ड के साथ एक शर्मनाक हरकत कर दी.
ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों का इस खिलाड़ी के ऊपर गुस्सा फूट रहा है. इस तस्वीर में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऐसी हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा होना तो बनता है. इस फोटो में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने इसे ट्रॉफी का अपमान बताया.
जिस वर्ल्ड को अपने नाम करने के लिए सभी टीम के खिलाड़ी जी जान लगा देते हैं. इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, पसीना बहाते हैं. इस वर्ल्ड कप से सभी टीमों के जज्बात जुड़े रहते हैं. मिशेल मार्श ने उस वर्ल्ड का अपमान किया है. इस फोटो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Esha नाम की एक यूजर ने इस फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्रिकेट के भगवान से जाकर सिखों की कैसे वर्ल्ड कप को सीने से लगाकर रखा जाता है.
वहीं जोगी जी नाम के यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की जरूरत ही नहीं थी. इस फोटो से ये साबित होता है, लेकिन ऊपर वाला उसी को देता है जिसको इसकी जरूरत नहीं होती.
वहीं नरेंद्र मोदी के फैन पेज ने लिखा कि यह बहुत डिसरिस्पैक्टफूल है. आईसीसी को मार्श के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
2011 के बाद फिर चूका भारत
भारतीय टीम साल 2011 के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने से चूक गई. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में इंग्लैंड की टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं भारतीय टीम ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.