इस मोबाइल ऐप से बच के रहना रे बाबा, लोगों को लगा चुका है 300 करोड़ रुपये का चूना
मोबाइल पर ऑनलाइन कलर प्रीडिक्शन गेम्स खेल अगर आप भी रुपये जीतने के चक्कर में हैं तो सावधान हो जाइए. हिसार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जिसके तार चीन और दुबई से जुड़े हैं.
रोहित कुमार/हिसार: मोबाइल पर ऑनलाइन कलर प्रीडिक्शन गेम्स खेल अगर आप भी रुपये जीतने के चक्कर में हैं तो सावधान हो जाइए. हिसार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जिसके तार चीन और दुबई से जुड़े हैं. इतना ही नहीं, इनके बैंक अकाउंट से 300 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है, पूरा खेल मोबाइल गेम्स और एप के जरिये चल रहा था.
मामला हिसार के सिविल लाइन थाने का है. एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है. पटेल नगर में रहने वाले चंद्रशेखर ने खुद के साथ ठगी की शिकायत पुलिस को दी थी. 17 जून 2021 को केस दर्ज कर पुलिस ने जयपुर के आकाश शर्मा, गुजरात के सुरेंद्र नगर के चाचका निवासी सचिन गुड़ालिया और गुजरात में ही अहमदाबाद की गजराज सोसायटी में रहने वाले पिंटू राजपूत को हाल ही में 17 जून को गिरफ्तार किया. रिमांड के दौरान सामने आया कि गिरोह के सदस्य एप के माध्यम से मेंबर बनाते 1000 रुपए जमा करवाने पर तीन माह तक 80-80 रुपए खाता में डालने की बात कहते. अलग मेंबर बनाने पर इंसेंटिव का लालच दिया जाता. ये ऐप विन मनी के नाम से है.
दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मिला एक युवती का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह के अनुसार, विन मनी ऐप जैसे ही RXCE, Mantrimaal, Ullumaal, WinzoPro, Colour Predicition कई और ऐप भी हैं जो लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं. इन ऐप को उनके एडमिन कंट्रोल करते हैं और आखिरी 30 सेकेंड में हेराफेरी कर देते हैं. फेसबुक, टेलीग्राम पर भी इनका जबरदस्त नेटवर्क है, जो मास्टर बनाकर गेम्स खेलने की ट्रिक देकर भी ठगी करते हैं.
जांच में सामने आया कि इनका कनेक्शन चीन और दुबई से भी जुड़ा है. गिरोह ने जनवरी 2022 से जून 2022 के बीच एक ही अकाउंट से 300 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन की है. पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक को जयपुर और दो को गुजरात से पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि जयपुर निवासी आकाश शर्मा को भी दबोच लिया गया. ठगी के बाद राशि इसी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई. आकाश शर्मा ने उसी रकम से Binance ऐप के जरिये गैरकानूनी तरीके से क्रिप्टोकरंसी USDT Coin खरीदे और उसे वापस कोलकाता वाले एक शख्स के अकाउंट में डाल दिया.
हरियाणा को नशामुक्त करने का अभियान, 35 क्विंटल ड्रग्स किए गए नष्ट
पुलिस का मानना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है, मसलन टेरर फंडिंग का एंगल और हवाला नेटवर्क से तार जोड़कर भी पुलिस देख रही है. फिलहाल 3 लोग काबू किये थे, पुलिस ने आमजन से इस प्रकार के एप से सावधान रहने की अपील की है.
Watch Live TV