Gurugram: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, शव लेकर फरार हुआ आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2042131

Gurugram: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, शव लेकर फरार हुआ आरोपी

Haryana News: दिव्या पाहुजा  बलदेव नगर इलाके की रहने वाली थीं. पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली के रहने वाले कारोबारी अभिजीत नाम के शख्स को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.  

Gurugram: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, शव लेकर फरार हुआ आरोपी

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक युवती की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है. सबसे बड़ी बात ये है कि मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को लेकर आरोपी फरार हु गया है. वहीं इसके एक तार गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ भी जुड़ रहे हैं क्योंकि दिव्या संदीप गाडोली एनकाउंटर में गवाह थीं.

बलदेव नगर की रहने वाली थीं दिव्या पाहुजा
दिव्या पाहुजा  बलदेव नगर इलाके की रहने वाली थीं. पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली के रहने वाले कारोबारी अभिजीत नाम के शख्स को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इसपर आरोप है कि 1 जनवरी को दिव्या पाहुजा अभिजीत सिंह के साथ घूमने गई थी फिर अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति के साथ 2 जनवरी की सुबह 4:15 बजे गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Jhajjar: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर डिलीवरी के बाद कोताही का आरोप, महिला की मौत

शव ठिकाने लगाने के लिए दिए थे पैसे!
वहीं, 2 जनवरी की रात अभिजीत सिंह ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया और फिर उसके शव को अपनी गाड़ी में डाल ठिकाने लगाने के मकसद से अपने 2 अन्य साथियों को 10 लाख रुपये दिए, जिसके बाद अभिजीत के दोनों साथी मृतका के शव को लेकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने अभिजीत और दो अन्य को डिटेन कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

इस मामले में एसीपी मुकेश के मुताबिक मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिव्या किसी अभिजीत नाम के व्यक्ति के साथ गई थी, जो गुरुग्राम के बस स्टैंड पर स्थित होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है. परिजनों के फोन करने पर दिव्या का फोन बंद जा रहा है. जिसके बाद पुलिस परिजनों की शिकायत पर होटल सिटी प्वाइंट पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद अपराध के होने की पुष्टि पाई गई.