दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके नवीन जिंदल के वाहन पर पत्थरबाजी की खबर को भ्रामक बताया है.
Trending Photos
Naveen Jindal: भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने सुबह ट्वीट करके देर रात उनकी सुरक्षा में तैनात वाहन पर हमले की बात कही थी और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग भी की थी, जिस पर अब दिल्ली पुलिस की प्रतिकिया सामने आई है. पुलिस ने पत्थरबाजी की खबर को भ्रामक बताया है.
पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल पर देर रात हमले की कोशिश, 20 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके दी प्रतिकिया
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके नवीन जिंदल के सुरक्षा वाहन में पत्थरबाजी की खबर को भ्रामक बताया है. साथ ही घटना में मलबे का पत्थर एक ट्रक टायर के प्रेशर से उछल कर उनके घर के सामने खड़ी PCR गाड़ी के शीशे पर लगने की जानकारी दी है.
श्री naveenjindalbjp के घर पर पत्थरबाजी की खबर भ्रामक है।कुछ मीडिया चैनल गलत खबर दिखा रहे हैं।घटना में मलबे का पत्थर एक ट्रक टायर के प्रेशर से उछल कर उनके घर के सामने खड़ी PCR गाड़ी के शीशे पर लगा।हमारी अपील है की इस संबंध में सही तथ्य प्रस्तुत करें। PIBHindi
— Delhi Police ( DelhiPolice) July 17, 2022
नवीन जिंदल ने ट्वीट कर बताया था जान को खतरा
नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए खुद अपने परिवार को इस्लामिक जिहादियो से खतरा बताया था और अपने PCR गाड़ी की टूटे शीशे के साथ फोटो भी शेयर की थी.