Lausanne Diamond League: लुसाने डायमंड लीग में अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर जैवलिन फेंककर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वो डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
Trending Photos
Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. लुसाने डायमंड लीग में अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर जैवलिन फेंककर जीत हासिल की है, इसके साथ ही वो डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके पहले नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था.
Tokyo Olympics gold medallist Neeraj Chopra becomes the first Indian to clinch the Lausanne Diamond League with a best throw of 89.08m.
(File photo) pic.twitter.com/tNX3HA1Zvk
— ANI (@ANI) August 27, 2022
7-8 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जिसका फाइनल मुकाबला 7-8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित किया जाएगा.
चोट की वजह से नहीं ले पाए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को फाइनल मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी. चोट की वजह से नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे
हरियाणा में हुआ है जन्म
24 दिसंबर 1997 को नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खांद्रा में हुआ. नीरज ने पानीपत से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और उसके बाद चंडीगढ़ के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
2016 में बनाए गए आर्मी के नायब सूबेदार
जेवलिन में कई मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा को साल 2016 में आर्मी का नायब सूबेदार का पद दिया गया.
24 साल की उम्र में एथलेटिक्स के सारे इवेंट में जीते पदक
2022- डायमंड लीग- सिल्वर
2022- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- सिल्वर मेडल
2021- टोक्यो ओलंपिक- गोल्ड मेडल
2018- एशियन गेम्स- गोल्ड मेडल
2018- कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड मेडल
2017- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप- गोल्ड मेडल
2016- वर्ल्ड यू-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप- गोल्ड मेडल
2016- साउथ एशियन गेम्स- गोल्ड मेडल
2016- एशियन जूनियर चैंपियनशिप- सिल्वर