NEET UG Result 2023: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दो छात्र बनें टॉपर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1733568

NEET UG Result 2023: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दो छात्र बनें टॉपर

NEET UG Result 2023:  NTA ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

NEET UG Result 2023: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दो छात्र बनें टॉपर

NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है. NTA ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 99.99 पर्सेंटाइल के साथ तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया है. 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

07 मई को हुई परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई को देश के अलग-अलग 513 केंद्रों में किया गया था. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से लगभग 20 लाख छात्र शामिल हुए. 

13 भाषाओं में हुई परीक्षा
NEET UG 2023 की परीक्षा इस बार 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है.

ये भी पढ़ें- Peanut Benefits: एक मुट्ठी मूंगफली के हैं अनेक फायदे, इन जानलेवा बीमारियों को देती है मा

NEET UG परीक्षा का Syllabus
नीट यूजी 2023 परीक्षा के Syllabus में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) विषय शामिल हैं. 

नीट यूजी 2023 टॉपर्स सूची
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. प्रांजल अग्रवाल
5. ध्रुव आडवाणी
6. सूर्या सिद्धार्थ एन
7. श्रीनिकेत रवि
8. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
9. वरुण एस
10. पार्थ खंडेलवाल

ऐसे चेक करें नीट यूजी रिजल्ट (How to download NEET UG Result 2023)
-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर 'NEET UG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
-अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
-आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.
-आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.