नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर इन दिनों Delhi-NCR में भी देखने को मिल रहा है, दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.हालांकि पिछले दो दिनों से राजधानी में धूप की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में नए साल का आगाज भी कोहरे और ठंड के बीच होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi-NCR में गुरूवार को ठंड से राहत
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया था, जिसकी वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, वहीं कोहरे की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई थी. गुरुवार को ठंड कम होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली तो आने वाले दिनों में एक बार फिर ठंड बढ़ेगी. 


ये भी पढ़ें- नए साल पर केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, दिल्ली से हरियाणा के बीच चलेंगी DTC की बसें, जाने रूट


 


नए साल में Delhi-NCR के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार Delhi-NCR सहित आस-पास के सभी राज्यों में नए साल का आगाज ठंड और शीतलहर के साथ होगा. 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कोल्ड डे रहने की संभावना है, तो वहीं कोहरे की वजह से परेशानी और बढ़ सकती है.  


New Year के जश्न पर ठंड की मार
पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से लोग नए साल का जश्न नहीं मना पाए, कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद लोग एक बार फिर से नए साल में जश्न की तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में 1 जनवरी को कोहरे और शीत लहर के सितम की वजह से लोगों के जश्न में ठंड की मार पड़ सकती है. 


ट्रेन भी होंगी प्रभावित
हाल ही में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई थी,जिसकी वजह से यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला. नए साल पर कोहरे की वजह से ट्रेन और बस पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और यह कई घंटे देरी से पहुंच सकती हैं.