Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हिस्सा लिया. बैठक में अपने संबोधन में मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मिनिमम गवर्नमेंट एंड मैक्सिमम गवर्नेस के सिद्धांतों के अनुरूप राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया है, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने कारोबार सुधार कार्य योजना- 2022 के तहत 352 सुधारों को शत-प्रतिशत लागू किया है. प्रमाण पत्र लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले 482 अनुपालनों को खत्म किया है. इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को 247 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है तथा औसत सेवा प्रदायगी समय को घटाकर 12 दिन कर दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Niti Aayog Meeting: परिवार पहचान पत्र योजना के तहत बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर बैठे दी जाती है पेंशन- मनोहर लाल


उद्योगों की जरूरत के अनुसार कुशल मैनपावर तैयार करने के लिए उद्योगों के साथ किए 62 एम.ओ.यू.


मनोहर लाल ने कहा कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार कौशल युक्त जनशक्ति तैयार करने के लिए उद्योगों के साथ 62 एम.ओ.यू. किए हैं. राज्य में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत मॉडल स्किल सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है, जो अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देंगे. यह मिशन इनोवेशन हब की स्थापना भी करेगा, जो उद्योगों को गति प्रदान करने का कार्य करेगा. राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए जिला पलवल में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया है. इसमें 42 नियमित कोर्सिस तथा 35 अल्पावधि कोर्सिस चलाए जा रहे हैं.


जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में 30.41 लाख ग्रामीण परिवारों को दिए घरेलू नल कनेक्शन


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों के हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया है. जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में 30.41 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. वर्तमान में नाबार्ड के तहत 1283.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पेयजल आपूर्ति बढ़ाने की 16 योजनाएं प्रगति पर हैं. बड़े गांवों में सीवरेज सिस्टम बनाने के लिए सरकार ने महाग्राम योजना चलाई हुई है. वर्ष 2026 तक सभी बड़े गांवों में इसे लागू करने का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ेंः Niti Aayog Meeting: घर बैठे दिया जा रहा है लोगों को योजनाओं का लाभ, नहीं काटने पड़ते कार्यालयों के चक्कर- मनोहर


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वच्छ जल की बचत के उद्देश्य से गंदे पानी को साफ कर उसके पुनः उपयोग की भी नीति बनाई है. इसके तहत साफ किये गये पानी का उपयोग सिंचाई, थर्मल प्लांट्स व अन्य उद्योगों में किया जा रहा है.


हरियाणा देश का पहला राज्य, जिसके सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़े हुए


मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसके सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़े हुए हैं. राज्य के पास 50,000 कि.मी. से अधिक लंबी सड़कों का विशाल नेटवर्क है. उन्होंने राज्य को 17 राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. इनके बन जाने से प्रदेश के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा.


(इनपुटः विनोद लांबा)