Noida: मालिक ने चोरी हुई दो भैंसों का डिटेल में बताया फिगर, पुलिस ने 18 घंटे में खोजकर किया हवाले
Noida Crime News: सलारपुर में भैंस चोरी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तत्परता से लोग काफी खुश हैं, लेकिन इससे भी जो अहम है, वह है एफआईआर में शिकायतकर्ता द्वारा अपनी भैंसों का विस्तार से वर्णन बताना, जिसे सुन पुलिस भी चौंक गई.
Salarpur Noida: अक्सर सुनने में आता है कि अमुख मामले में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही हैं. लापरवाही बरत रही है या आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. इससे पुलिस की छवि पर गहरा असर पड़ता है, लेकिन नोएडा पुलिस ने इससे हटकर कुछ ऐसा किया, जिसका अंदाजा शिकायतकर्ता को भी नहीं होगा. दरअसल भैंस चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मात्र 18 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से दो भैंसों को छुड़ा लिया.
भैंसों की कदकाठी की दी पूरी जानकारी
सलारपुर निवासी विजय का डेयरी व्यवसाय है. पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास कुल 15 भैंसे हैं, जिसे चराने के लिए उनका भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में गया था. इस दौरान किसी ने दो भैंसों को चुरा लिया. विजय ने ये भी बताया कि चोरी हुई दो भैंसों में से एक की उम्र 7 साल, लंबाई लगभग 7 फीट, रंग काला, पूंछ काली, चार थन, सींग खुले घुमावदार, आंखें काली तथा माथे पर सामने सफेद बाल हैं. वहीं दूसरी भैंस 8 साल की है. इसकी लंबाई लगभग 6 फीट, पूंछ काली (करीब 3 फीट लंबाई), चार थन, सींग खुले व घुमावदार और आंखें काली हैं.
भैंसों का ये डिस्क्रिप्शन मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और लोकल इंटेलीजेंस को एक्टिव कर दिया. इसके बाद एक गोपनीय सूचना पर नोएडा सिटी सेंटर लेबर चौक के पास जा पहुंची और रोहित और संदीप को गिरफ्तार कर चोरी की 2 भैंसे मुक्त करा लीं.
शिकायकर्ता बोला-नुकसान होते-होते बच गया
भैंसों के मिलने से खुश विजय ने पुलिस को धन्यवाद कहा. उसने कहा कि पुलिस की तत्परता से उसका लाखों का नुकसान होते-होते बच गया. डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र से जेल जा चुके हैं. इन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. इस केस में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.