Noida Murder Case: छात्रा की हत्या के बाद अनुज ने उसके माता-पिता से मांगी माफी, बोला-वो आपकी बेटी होने लायक नहीं थी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1702089

Noida Murder Case: छात्रा की हत्या के बाद अनुज ने उसके माता-पिता से मांगी माफी, बोला-वो आपकी बेटी होने लायक नहीं थी

Noida Crime News: नोएडा में कल यानी गुरुवार को एक युवक ने एक छात्रा की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी सुसाइड कर लिया. वहीं उसने एक वीडियो वायरल कर गुगल ड्राइव पर अपलोड कर दिया.

 

Noida Murder Case: छात्रा की हत्या के बाद अनुज ने उसके माता-पिता से मांगी माफी, बोला-वो आपकी बेटी होने लायक नहीं थी

Noida Crime News: शिव नाडर विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर को हुए गोली कांड के बाद एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में छात्र अनुज ने अपनी सहपाठी स्नेहा को गोली मारने के बाद वापस हॉस्टल के कमरे में आकर अपना 23 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें उसने अपनी लंबी कहानी बताते हुए बताया कि उसे स्नेहा को क्यों मारना पड़ा. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. अनुज ने 22 मिनट और 58 सेकंड के वीडियो को गूगल ड्राइव पर अपलोड किया और इसे 'माई सुसाइड नोट' शीर्षक दिया और इसे छात्रों के साथ साझा किया.

ये भी पढ़ें: Noida Fire News: सेक्टर 25 के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, जहरीले धुंए के गुबार ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

21 साल के अनुज ने अपना जो वीडियो अपने बयान के रूप में छोड़ा है, उसके मुताबिक उसने जो भी किया, वह ठीक किया. अनुज ने दावा किया कि वह टूट गया था और उसका दिल भी टूट गया था. अनुज ने यह भी बताया कि लड़की ने किसी और लड़के के साथ सगाई कर ली थी और अनुज को ब्रेन कैंसर होने की वजह से वह कुछ दिन का ही मेहमान था. अनुज ने अपने वीडियो में बताया है कि मैं एक बहुत अच्छा व्यक्ति था, जिसने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यहां तक कि एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर भी खेला. मेरे जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था, जब तक कि मैं कॉलेज नहीं आया था. कॉलेज आने के बाद मैं स्नेहा से मिला, जो उस समय दूसरी कक्षा में थी. वह मेरे जीवन में आई और मुझे बदल दिया.

चाची ने दिया था चाचा को धोखा
अनुज ने बताया कि उसके निजी जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं.  उसने बताया कि उसने अपनी बहन समेत कई लोगों को जीवन में खो दिया है. उसकी बहन को उसके पति ने जिंदा जला दिया था. उसने ये भी बताया कि उसके चाचा की पत्नी ने किसी और पुरुष को चुन लिया था. इसलिए उसके चाचा का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इन सभी घटनाओं ने उसे तोड़ दिया था और उसे बहुत मानसिक आघात और पीड़ा पहुंचाई थी. उसने बताया कि स्नेहा पहले से एक रिलेशनशिप में थी, जो उसे बहुत बहुत पीड़ा दे रहा था. अनुज ने उस रिलेशनशिप से बाहर आने में उसकी बहुत मदद की. इसके बाद स्नेहा उसे पसंद करने लगी. अनुज ने बताया कि वो और स्नेहा रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन वास्तविकता बहुत अलग थी.

मेस वर्कर से थे शारीरिक संबंध
अनुज के मुताबिक पिछले साल जब वह अपने जन्मदिन पर घर गया, तो सब कुछ बदल गया. जब अनुज अपने घर पर था, उसने आरोप लगाया कि स्नेहा ने उसके पीठ पीछे उसे धोखा दिया. उसने बताया कि मुझे पता चला कि वो आशुतोष पांडे नाम के एक मेस वर्कर के साथ मुझे धोखा दे रही है. मैं रात को जब सोता था तो वो चुपके से उससे मिलने चली जाती थी. वो जब भी मिलने जाती थी, पांडे के साथ अपनी चैट और कॉल हटा देती थी. उसने लगभग एक साल तक मेरे साथ धोखा किया.

हम दोनों ने रिश्ते में रहते हुए शारीरिक रूप से जो कुछ भी किया, उसने पांडे के साथ वही किया. दिसंबर से चीजें खराब हो गईं. अनुज ने कहा कि उसने उसे कई बार चेतावनी दी और कहा कि वह बदल रही है, जो उसके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.

मानसिक रूप से हो रहा था प्रताड़ित
अनुज ने अपने वीडियो में बताया कि उसे स्नेहा की बेवफाई के बारे में सब पता चल गया था. स्नेहा एक नहीं कई लोगों को बेवकूफ बना रही थी. अनुज मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो रहा था और उसने स्नेहा से चीजें खराब होने के बावजूद फिर से अपने प्यार की दुहाई मांगी, लेकिन स्नेहा ने इंकार कर दिया. इसकी शिकायत कॉलेज के अधिकारियों से भी की, इसके बाद अनुज को बहुत बुरा लगा. अनुज ने वीडियो में बताया की उसे ब्रेन कैंसर है और अगर वह ऑपरेशन कराता है तो ठीक है, नहीं तो उसकी जिंदगी 2 साल से ज्यादा की नहीं है. उसने वीडियो में स्नेहा के माता-पिता से माफी मांगते हुए यह भी कहा है कि वह उनकी बेटी होने के लायक नहीं थी.

Trending news