Noida News: योगी आदित्यनाथ आज सुबह करीब 11:30 बजे ग्रेटर नोएडा में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यह कार्यक्रम करीब 12:30 बजे तक चला. इसके खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे.
Trending Photos
Noida News: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे. इस दौरे में उन्होंने जिले के प्राधिकरणों समेत अन्य अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर आमजन की सस्म्याओं और बायर्स की समस्या को लेकर चर्चा की. साथ ही समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया. इसके साथ ही अधिकारियों से कहा कि इन सभी समस्याओं को धरातल तक जाकर समाधान करना है. ऐसा न हो कि सिर्फ कागजी कार्रवाई करके ही खत्म की जाए. अगर ऐसा हुआ और कोई जांच ने गलत पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ आज सुबह करीब 11:30 बजे ग्रेटर नोएडा में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यह कार्यक्रम करीब 12:30 बजे तक चला. इसके खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां पर तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और तमाम जनपद के अधिकारियों की मौजूदगी में एक समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण से नई और पुरानी परियोजनाओं के बारे में जानकारी जुटाई.
समीक्षा बैठक के बाद जेवर से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को साफ शब्दों में संदेश दिया कि जो भी जनपद में जनता की भलाई के लिए काम अधूरे पड़े हैं, उसको जल्द से जल्द खत्म किया जाए. इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विषय पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है, वहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुचारू रूप से चालू किया जाए ताकि आम लोगों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: Khelo India: सोनीपत के SAI सेंटर में हुई खेलो इंडिया पैरा-गेम्स की औपचारिक लॉचिंग
जनपद गौतमबुध नगर के बायर्स की समस्या एक बड़ा मुद्दा है और इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बायर्स की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए. किसी भी निवेशक ने अपने पूरे जीवन की कमाई इकट्ठी करके घर खरीदा है और उसके सपने का घर अगर उसे न मिले यह एक बड़ी भूल होगी और सरकार की सफलता भी जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी समस्या को खत्म करके उनको उनका हक दिलाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि कोई भी काम कागज में न अटका रहे. हर अधिकारी को पूरी तरह ईमानदारी पूर्वक. इन समस्याओं को निपटने का आदेश दिया और अगर जांच में कोई गलत पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की भी संदेश दिया है.
Input- Vijay Kumar