Noida Nikay Chunav 2023: गौतमबुद्ध नगर में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.
Trending Photos
Noida Nikay Chunav 2023: गौतमबुद्ध नगर में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं चुनाव को लेकर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. नोएडा में 11 मई को दूसरे चरण में नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव होने हैं. वहीं जिला अधिकारी मनीष ने समस्त अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Water News: DJB कर रहा गंदे पानी की सप्लाई, लोगों को हो रही पेट और त्वचा संबंधी परेशानी
वहीं मनीष कुमार ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. वोटर्स के लिए आने-जाने को लेकर मतदाताओं पर व्यवस्थाएं की गई हैं. इस दौरान डीसीपी साद मियां खान, एसडीएम आलोक कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि आज यानी मंगलवार शाम को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए होने वाला प्रचार रुक जाएगा. वहीं 11 मई को मतदान वाले जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन मतदान वाले जिलों के सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे.
दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 9 मंडलों में 11 मई को होगा. इन 9 मंडलों में प्रदेश के 38 जिले आते हैं, जहां गुरुवार को मतदान होगा. इसके लिए मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.
वहीं दूसरे चरण का मतदान मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में होना है.
यह चुनाव 7 नगर निगम और 590 नगर निगम वार्डों पर होगा. वहीं 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव होगा. कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है.