Noida: चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मेठभेड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2409314

Noida: चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मेठभेड़

Noida News: पुलिस और बदमाशों  के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लूटी हुई चैन, एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए. इन बदमाशों पर नोएडा सहित आसपास दर्जनों मुकदमे दर्ज है.

Noida: चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मेठभेड़

Noida Crime: सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और चैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. इस पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लूटी हुई चैन, एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए. इन बदमाशों पर नोएडा सहित आसपास दर्जनों मुकदमे दर्ज है.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश 
बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. किन्तु वह नहीं रुके और भागने लगे. पुलिस टीम पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास मोटरसाइकिल को रोककर दोनों ने पुलिस की टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: लोगों को महगाई का झटका, आज महंगा हो गया LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली में कितने बढ़े दाम

बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को दिया अंजाम
बदमाशो की पहचान सचिन कुमार  निवासी हौजदार गढी, थाना बाबूगढ हापुड़ व  गौरव गौतम वर्तमान निवासी हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार दिल्ली के रूप में हुई. घायल अवस्था मे दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया.  सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के हैं. यह  दोनो चेन स्नैचिंग की घटनाएं दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में करते थे. इनके विरूद्ध कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है. इनमे अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
Input: BHUPESH PRATAP

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news