Haryana News: नगीना थाने के अंतर्गत बलई गांव में एक 17 वर्षीय युवक की छुरा घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में लगभग तीन लोगों को चोट आई है. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 वर्षीय युवक की छुरा घोपकर हत्या
नगीना थाना प्रभारी रतन सिंह ने जानकारी दी कि बलई गांव में एक 17 वर्षीय युवक की छुरा घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इस मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं अन्य कई लोगों को भी चोटें आई है. 


मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में जुम्मे की नमाज के बाद जब मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकले तो दूसरे पक्ष ने आवेश पर हमला कर दिया. वहां मौजूद दर्जन भर लोगों ने लाठी डंडों से उनके और अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिये. जिसमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तभी कसाब ने मुर्गा काटने वाला छुरा अपने हाथों में लिया और आवेश के सीने में लगातार हमले करते हुए छुरा घोंप दिया. जब आवेश घायल जमीन पर गिर गया तो परिजन उसे लेकर मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें- चुनाव के बाद केजरीवाल विधानसभा का मुंह भी नहीं देख पाएंगे,BJP प्रत्याशी का बड़ा दावा


वहीं जब दूसरा पक्ष क्रॉस केस बनवाने के चक्कर में मांडी खेड़ा अस्पताल मेडिकल करवाने पहुंचा तभी मृतक के परिजनों ने पुलिस को उनके बारे में बताया और पुलिस ने अस्पताल से ही आठ लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में थाना प्रभारी रतन सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा उन्हें शिकायत मिली. करीब 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस जांच में जुटी हुई है. 


Input- Anil Mohania