Nuh News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में, अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1809532

Nuh News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में, अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर

Nuh News: हरियाणा में हुई नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने तावडू में आसाम से आए अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवा दिया. सरकार के इस एक्शन को नूंह हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है.

Nuh News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में, अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर

Nuh News: नूंह जिले के तावडू शहर के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर एक में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की भूमि बनी झुग्गी झोपड़ियों में बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया है. माना जा रहा है कि झुग्गी-झोपड़ियों में आसाम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे. इस दौरान भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime News: बेखौफ बदमाशों गाजियाबाद में लगातार कर रहे आपराधिक वारदात, 2 गिरफ्तार

 

जानकारी के मुताबिक झुग्गियों में अवैध रूप से आसाम से आए अवैध घुसपैठियों की रिहाइश थी, जो पिछले लगभग 4 साल से सरकारी भूमि में ठहरे हुए थे. करीब एक एकड़ की भूमि में ढाई सौ से अधिक झुग्गी-झोपड़ी बनीं हुई थीं. इनमें लगभग ढाई सौ परिवार के सदस्य रह रहे थे.

जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं मौके पर संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया तावडू, अधिकारी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, ट्रेनी आईएएस लक्षित सरीन सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहा. कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था. इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे, जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया.

इसके संकेत मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही दिए थे कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुलडोजर कार्रवाई होगी. नरेंद्र बिजारनिया आईपीएस ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है.

हिंसा के बाद SP का हुआ तबादला
वहीं नूंह हिंसा मामले में सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का तबादला किया है. अब नूंह का नया एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया को बनाया गया है. अब से पहले भी नरेंद्र सिंह बिजारनिया नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. हिंसा होने के बाद भी भिवानी के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. अब एक बार फिर से नरेंद्र सिंह बिजारनिया नूंह के नए पुलिस अधीक्षक होंगे.

Input: Davender Bhardwaj

Trending news