ऑपरेशन आक्रमण-4: हरियाणा पुलिस ने क्रिमिनल एक्टिविटी में 1116 आरोपी किए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1560613

ऑपरेशन आक्रमण-4: हरियाणा पुलिस ने क्रिमिनल एक्टिविटी में 1116 आरोपी किए गिरफ्तार

Haryana Police: पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए. इसके अलावा 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलो चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस किया गया.

ऑपरेशन आक्रमण-4: हरियाणा पुलिस ने क्रिमिनल एक्टिविटी में 1116 आरोपी किए गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा से बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों का सफाया करने के लिए राज्य पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया. इसके तहत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड की गई और आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट से जुड़ी धाराओं में 573 मुकदमे दर्ज कर 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली भर्तियां, 18 फरवरी तक कर दें आवेदन

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की गई. एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी की सुबह से छापेमारी शुरू की.

50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद

पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए. इसके अलावा 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलो चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस तथा 108 प्रतिबंधित नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन भी बरामद किए.

इस अभियान के दौरान छापामारी टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 12 मोस्टवांटेड/वांटेड और 3 इनामी बदमाशों को काबू किया. पुलिस 188 घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पकड़े गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. विभिन्न मामलों में शामिल 288 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, 28 मोबाइल, 359000 रुपये और 38 वाहन आदि बरामद किए गए.

आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए चौथा विशेष अभियान

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान पुलिस 10,620 बोतल अंग्रेजी शराब, 1752 बोतल देसी शराब, 58 बोतल बीयर, 932 बोतल अवैध शराब और 632 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही. जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1,91,776 रुपये बरामद किए. प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत यह चौथा विशेष अभियान था, जो प्रदेश के नागरिकों को एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करने की दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

Trending news