Opposition Meeting: पटना के बाद आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक शुरू होगी, इस दो दिवसीय बैठक में 26 पार्टियां शामिल हो सकती हैं. इस बीच BJP ने भी 18 जुलाई को दिल्ली में NDA की बैठक बुलाई है.
Trending Photos
Opposition Meeting: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना के बाद आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक शुरू होगी, इस दो दिवसीय बैठक में 26 पार्टियां शामिल हो सकती हैं. केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट होने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब CM भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं 18 जुलाई को BJP ने भी दिल्ली में NDA की बैठक बुलाई है.
बेंगलुरू में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला
बेंगलुरू में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी सहित विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 3 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे. वहीं CM अरविंद केजरीवाल, पंजाब CM भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ शाम 5 बजे बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शरद पवार आज बेंगलुरु नहीं आएंगे.
बैठक के पहले दिन डिनर
बैठक के पहले दिन सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया है. मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी आज डिनर में शामिल नहीं होंगी, लेकिन वो कल की बैठक में हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: बैंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेगी AAP, अध्यादेश के खिलाफ वोट की करेगी अपील
23 जून को हुई पहली बैठक
23 जून को विपक्ष की पहली बैठक का आयोजन बिहार की राजधानी पटना में किया गया था, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK), तृणमूल कांग्रेस (TMC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट CPM, CPI (ML), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP शामिल हुईं.
8 अन्य दलों को न्योता
विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK), कोंगु देसा मक्कल काची (KDMK), विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) को भी न्योता भेजा गया है.
NDA की मीटिंग
कांग्रेस के बाद अब BJP ने भी 18 जुलाई को दिल्ली में NDA की बैठक बुलाई है, जिसके बाद कांग्रेस BJP पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने NDA की बैठक को लेकर PM मोदी पर तंज कसा है.