इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ मेलजोल बढ़ाने और कार्यकर्ताओं के आपसी तालमेल को लेकर टिफिन बैठक का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
Haryana News: पंचकूला के सेक्टर 5 यवनिका पार्क में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. इस टिफिन बैठक की खास बात यह थी कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस बैठक में अपने-अपने घर से खाना बनाकर टिफिन लाए थे और इस बैठक के दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न खेलों में भी हिस्सा लिया. इस टिफिन बैठक का मकसद कार्यकर्ताओं में आपसी सद्भावना और तालमेल को बढ़ाना था. इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री की मन की बात को भी सुना.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ मेलजोल बढ़ाने और कार्यकर्ताओं के आपसी तालमेल को लेकर टिफिन बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि 4 मंडलों के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर से खाने का टिफिन लाए हैं और कौन कार्यकर्ता किस का टिफिन खाएगा यह नहीं पाता, जिसके हाथ में जो टिफिन आएगा वह कार्यकर्ता वही खाना खाएगा.
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा इस साल का अंतिम दिन राजनीतिक तौर पर भी खास रहा आज देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता के साथ मन की बात की और नए साल को लेकर संदेश दिया और इस संदेश में राष्ट्र सबसे सर्वोपरि है यह बात देश के प्रधानमंत्री ने की. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में लोगों के साथ अपने स्वास्थ्य के राज भी साझा किये. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के संगठन मंत्री पुनिन्दर शर्मा भी शामिल हुए हैं.
कांग्रेस पार्टी के द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के विषय पर सवाल उठाए जाने पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राम जो पूरे भारत की आत्मा है और भारत के कन-कन में समाए हुए हैं. राम लला के मंदिर के लिए 550 वर्षों में लाखों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया ऐसे अवसर को उनके द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है सभी को देश की आत्मा और राम के साथ जुड़ना चाहिए. राहुल गांधी के द्वारा देश में न्याय यात्रा निकाले जाने पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं है. मैं तो कहूंगा कि वह राम के चरणों में जाकर रामजी से माफी मांगें.
INNPUT- DIVYA RANI