Kashmir Anantnag Encounter: शहीद मेजर के परिजन नम आंखों से मेजर के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. उनकी शहादत को पूरा देश याद रखेगा. आज पूरा देश आशीष की शहादत पर गमगीन है. जिला सैनिक बोर्ड से मेजर पाटिल ने शहीद मेजर आशीष के नव निर्माण घर का निरीक्षण किया, जहां कल उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा. आशीष की इच्छा थी कि जो घर का सपना उन्होंने देखा था उस घर में वह प्रवेश करें, लेकिन किसे मालूम था उनके पार्थिव शरीर को उसे घर में लाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
मेजर पाटिल ने बताया कि उम्मीद है कि मेजर का पार्थिव शरीर कल आएगा. उन्होंने बताया कि सेक्टर 7 में निवास स्थान, टीडीआई में उनके नवनिर्माण घर उसके बाद गांव बिंझौल में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. वहीं एसडीएम मनदीप ने बताया कि प्रशासन को जैसे ही सूचना मिलेगी कल संस्कार में पूरा प्रशासन मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि कल दोपहर तक पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा. 


ये भी पढ़ें: जहां मनानी थी खुशियां, वहां जाएगा पार्थिव शरीर, गृहप्रवेश से पहले बुझा घर का चिराग


 


शहादत का लेंगे बदला
इस घटना के बाद विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मेजर आशीष की शहादत को कोई भूल नहीं पाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने हर बार शहादत का बदला लिया है और इस बार भी शहादत का बदला लिया जाएगा. इसके साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी X पर पोस्ट कर लिखा "पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं. राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे. इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है"


2 साल की बेटी छोड़ गए पीछे
शहीद मेजर आशीष अगले महीने अपने सपनों के घर में गृहप्रवेश करने वाले थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. आशीष शादीशुदा हैं और उनकी दो साल की एक बेटी है.