दूधिए के मुंह में पिस्तौल ठूंसकर 1.26 लाख रुपये लूटे, पीटकर किया घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1248082

दूधिए के मुंह में पिस्तौल ठूंसकर 1.26 लाख रुपये लूटे, पीटकर किया घायल

Panipat Loot : एएसपी विजय सिंह ने बताया कि सीआईए टीम बदमाशों की तलाश कर रही है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित तेजबीर

राकेश भयाना/पानीपत : डिडवाड़ी मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने दूधिए के मुंह में पिस्तौल ठूंसकर 1.26 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने उसके सिर पर चाकू और पिस्तौल की बट से हमला करके उसे घायल भी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. लूट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित तेजबीर ने बताया कि बुधवार रात को वह पानीपत से गोहाना रोड डिडवाड़ी मोड़ अपने घर जा रहा था. रात करीब 11 बजे जब वह पावर हाउस के नजदीक पहुंचा तो अचानक दो बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली.

बदमाशों ने उससे सारा कैश निकालने को कहा. जब तेजबीर वहां से भागने लगा तो बदमाशों ने उसके सिर में चाकू व पिस्तौल की बट मार दी और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी.

बदमाशों ने उसे पीटने के बाद उसकी जेब से 1.26 लाख निकाल लिए. एएसपी विजय सिंह ने बताया कि सीआईए टीम बदमाशों की तलाश कर रही है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

WATCH LIVE TV