Parliament security Breach Matter: कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है, जहां देश की सबसे महत्वपूर्ण फोरेंसिक लैब में मनोरंजन डी और सागर शर्मा का नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है. संसद सुरक्षा चूक मामले में 6 में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट गुजरात मे चल रहा है. स्पेशल सेल की टीम अभी गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक सभी टेस्ट पूरे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले PM Kisan Samman Nidhi को दोगुना करेगी सरकार! ऐसे किसानों को मिलेगा फायदा


 


पांच आरोपियों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत हैं. सभी पांच आरोपियों की पॉलीग्राफ जांच होगी. वहीं सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा. दिल्ली पुलिस को अंदेशा है कि साजिश का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड मनोरंजन डी ही है और उसके कहने पर ही मनोरंजन के साथ सागर शर्मा संसद के अंदर दाखिल हुए थे.


दिल्ली पुलिस की शक की सुई मनोरंजन पर घूम रही है और सबूतों के अभाव में अब दिल्ली पुलिस के पास नार्को ब्रेन मैपिंग और पोलीग्राफ टेस्ट का ही सहारा है, ताकि संसद घुसपैठ का सच बाहर आ सके. इससे पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों के साइको एनालिसिस टेस्ट करवाए हैं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में ललित का बड़ा खुलासा किया था. उसने कहा था असल मास्टरमाइंड मनोरंजन डी है. मनोरंजन फंडिग के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. एक बड़ा संगठन तैयार करना मकसद था. सागर शर्मा को संगठन में रिक्रूटमेंट का जिम्मा दिया था.


ललित ने खुलासा किया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये घटना पर हम सभी पर UAPA लगेगा. हमे लग रहा था कि हम जल्द जमानत पर बाहर आकर पब्लिक फिगर बन जाएंगे. सोसायटी में एक मैसेज देंगे और जमानत पर बाहर आकर और फिर बड़ी फंडिग के जरिए अपने प्रोपोगंडा को आगे ले जाएंगे. यही वजह है की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल मनोरंजन और सागर शर्मा के ब्रेन मैपिंग और नार्को से सच जानना चाहती है.