Parliament Attack: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने किए बड़े खुलासे, मास्टरमाइंड भी गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2011637

Parliament Attack: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने किए बड़े खुलासे, मास्टरमाइंड भी गिरफ्त में

Parliament Attack: संसद भवन में हमले के मुख्य साजिशकर्ता ललित को गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्मोक बम को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए हैं. 

 Parliament Attack: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने किए बड़े खुलासे, मास्टरमाइंड भी गिरफ्त में

 

Parliament Attack: संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर पार्लियामेंट की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, विजिटर्स गैलरी से दो लोगों ने लोकसभा में कूदकर स्मोग स्प्रे छोड़ा. हालांकि, सांसदों ने इन्हें पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गई. 22 साल पहले संसद भवन में आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन इस बार हमला करने वाले देश की ही लोग हैं, जिसकी वजह से ये मुद्दा और ज्यादा गंभीर हो जाता है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

7 दिन की रिमांड पर सभी आरोपी
संसद पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों को गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हमले की वजह का पता लगाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan CM Oath Ceremony: जन्मदिन पर CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल, PM मोदी सहित ये दिग्गज होंगे शामिल

पुलिस जांच में हुए ये अहम खुलासे
संसद भवन में हुए हमले की जांच कर रही पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार, संसद में हमले के लिए उपयोग किए गए चीनी स्मोक बम पर चेतावनी लिखी हुआ है. इसका उपयोग केवल पर्यवेक्षण क्षेत्र में किया जा सकता है. इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि इन स्मोक बम का उपयोग घर के अंदर या किसी भी बंद स्थान पर नहीं किया जाना चाहिए, इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी और साथ ही जान का भी खतरा हो सकता है. स्मोक बम में चेतावनी के साथ ही इसके उपयोग के भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. स्मोक बम में इन्हें चलाने के तरीके और इस दौरान सुरक्षा के किन मानकों का प्रयोग करना चाहिए इस बात की भी जानकारी दी गई है. स्मोक बम का इस्तेमाल करने के दौरान चश्मा, दस्ताने और टोपी पहनने की बात लिखी है और ये भी बताया गया है कि इन्हें चलाने के बाद वहां से दूर हो जाएं. 

मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस ने संसद भवन में हमले के मुख्य साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ललित ने ही सभी आरोपियों को फोन करके गुड़गांव में मीटिंग के लिए बुलाया था. दिल्ली पुलिस ने ललित को स्पेशल सेल को सौंप दिया है. इससे पहले संसद भवन में हमले के आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन और पार्लियामेंट के बाहर नारे लगाने वाली नीलम और अमोल को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.