20 July History: इतिहास के पन्नों में अगर झांक कर देखा जाए तो हमारे आसपास सब नॉर्मल दिखने वाले दिन में भूत में बहुत कुछ घट चुका होता है. ऐसे में आज के दिन हम आपके पास लेकर आए हैं देश और दुनिया के इतिहास से उन चुनिंदा घटनाओं का गुच्छा, जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा.
साल 1969 Apollo 11 Mission के तहत आज ही के दिन Neil Armstrong ने चांद पर पहला कदम रखा था.
विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का आज ही के दिन साल 1973 में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हुई थी.
आज ही के दिन साल 1905 में बंगाल का पहला विभाजन हुआ था.
साल 2005 में आज ही के दिन कैनेडा ने सेम सेक्स मैरेज की स्वीकार्यता दे दी थी.
साल 19924 आज ही के दिन वर्ल्ड चेस डे की शुरुआत हुई थी.