G20 University Connect Programme: PM मोदी आज करेंगे G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित, 12 देशों के छात्र होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1887900

G20 University Connect Programme: PM मोदी आज करेंगे G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित, 12 देशों के छात्र होंगे शामिल

G20 University Connect Programme:  PM मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित करेंगे, इसमें 12 अलग-अलग देशों के छात्र शामिल होंगे. 

G20 University Connect Programme: PM मोदी आज करेंगे G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित, 12 देशों के छात्र होंगे शामिल

G20 University Connect Programme: G20 समिट के बाद आज भारत मंडपम में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जिसे PM मोदी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज हिस्सा लेंगे. रविवार को PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की थी. 

PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स से अपील की थी कि वो G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में शामिल हों.स्टूडेंट्स के साथ ही PM मोदी ने इस कार्यक्रम में  एकेडेमिक रिसर्च कार्यों में लगे यंग प्रोफेशनल्स और फैकल्टी मेंबर्स से भी शामिल होने की अपील की थी.दरअसल, G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में PM मोदी छात्रों को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपति, प्रधानाचार्य, फैकल्टी को भी संबोधित करेंगे. 
 
12 देशों के छात्र होंगे शामिल
भारत मंडपम में आयोजित G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में 12 अलग-अलग देशों के छात्र शामिल होंगे, साथ ही इसमें G20 के 10 देश भी शामिल होंगे. PM मोदी ने इस कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन में भी लिखा है. PM ने कहा कि वो इस कार्यक्रम के दौरान युवा शक्तियों के अनुभवों को सुनने के लिए उत्साहित हैं.

दोपहर 3 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में दोपहर 3 बजे से जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम के पहले यूजीसी ने भी Delhi-NCR के उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों को पत्र लिखकर इस आयोजन के बारे में जानकारी दी थी. साथ ही शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राओं और फैकल्टी मेंबर्स के नाम भेजने के भी निर्देश दिए थे. 

देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
भारत मंडपम देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, जिसका उद्घाटन PM मोदी ने 26 जुलाई 2023 को किया. 123 एकड़ में बने इस कन्वेंशन सेंटर में 7 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं और 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां एक साथ पार्क की जा सकती हैं.

Trending news