Trending Photos
Delhi News: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आप सरकार इस स्थिति से निपटने में विफल रही है. खंडेलवाल ने आगे कहा कि पिछले दस सालों में प्रदूषण के कारणों की पहचान करने और इसका समाधान खोजने के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया.
प्रदूषण के लिए केजरीवाल को बताया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर आप और अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं, जो पिछले 10 सालों से दिल्ली पर राज कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली प्रदूषण के इस स्तर से जूझ रही है, लेकिन इस सरकार ने इन 10 सालों में प्रदूषण के कारणों की पहचान करने और इसका समाधान खोजने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. कुल मिलाकर, यह आप सरकार इस स्थिति में विफल साबित हुई है, जिसके कारण दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है और इसके लिए पूरी तरह से आप और अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदूषण के कारण घुट रहा राजधानी का दाम, लोगों को हो रही परेशानी
जानें आज कितना रहा एक्यूआई
शनिवार को दिवाली के बाद लगातार नौवें दिन शहर के कई हिस्सों में धुंध छाई रही. सफर के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 8 बजे 360 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया. सीपीसीबी के अनुसार, विजुअल्स में कर्तव्य पथ के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक परत दिखाई दे रही है, क्योंकि एक्यूआई 391 दर्ज किया गया है, जबकि एम्स क्षेत्र में 343 एक्यूआई दर्ज किया गया है. सफर के आंकड़ों के अनुसार, बवाना सहित दिल्ली के अन्य प्रमुख हिस्सों में एक्यूआई 409, अलीपुर में 387, आनंद विहार में 393, द्वारका सेक्टर 8 में 362, आईजीआई एयरपोर्ट में 344, दिलशाद गार्डन में 220, आईटीओ में 359, मुंडका में 377, नजफगढ़ में 379, न्यू मोती बाग में 411, पटपड़गंज में 389, आरके पुरम में 376 और वजीरपुर में 399 दर्ज किया गया.