Delhi News: भाजपा दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी-प्रियंका कक्कड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2579330

Delhi News: भाजपा दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी-प्रियंका कक्कड़

Delhi Election: आप प्रवक्ता, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी, जबकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी ये सभी सेवाएं प्रदान की हैं और वह फिर से ऐसा करेंगे. वह हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये भी देंगे. 

Delhi News: भाजपा दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी-प्रियंका कक्कड़

Priyanka Kakkar: दिल्ली में आप और भाजपा इकाइयों के बीच आप सरकार द्वारा प्रस्तावित महिला सम्मान योजना को लेकर वाकयुद्ध चल रहा है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को दिल्ली के कल्याण कार्यक्रमों पर भाजपा के रुख की आलोचना की. कक्कड़ ने भाजपा पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया , जिन्होंने खुलेआम पैसे बांटे थे.

आप प्रवक्ता, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी, जबकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी ये सभी सेवाएं प्रदान की हैं और वह फिर से ऐसा करेंगे. वह हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये भी देंगे. भाजपा परवेश वर्मा द्वारा खुलेआम पैसे बांटने के खिलाफ क्यों नहीं है ? कक्कड़ ने भाजपा के इस दावे के लिए भी उसे आड़े हाथों लिया कि आप अवैध मतदाताओं को ला रही है कि अगर देश में कहीं भी अवैध घुसपैठिए हैं, तो उन्हें अमित शाह ने सक्षम किया है और दिल्ली में उन्हें हरदीप सिंह पुरी ने सक्षम किया है. भाजपा वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदान सूची से काटने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई शुरू, कई बड़े नेता शामिल

 इससे पहले, शनिवार को आम आदमी पार्टी ( आप ) की महिला कार्यकर्ता भाजपा नेता परवेश वर्मा के आवास के बाहर 1100 रुपये की मांग करते हुए एकत्र हुईं . जवाब में, वर्मा ने चाय, कॉफी और बिस्कुट पकड़े हुए उनके सामने खड़े होकर प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए वर्मा ने कहा कि मुझसे मिलने आई बहनें इतनी ठंड में मेरे घर आई हैं. अगर कोई मेरे घर आएगा तो मैं उसका सम्मान करूंगा. मैं, मेरी पत्नी और बेटी उनके लिए चाय और कॉफी लेकर आए हैं.

उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपना लाडली योजना कार्ड बनवा लें, जिसका कार्ड नहीं बना है, वह मेरे घर आकर कार्ड बनवा सकता है. अगर आप नई दिल्ली विधानसभा के मतदाता हैं, तो अभी आएं तुरंत कार्ड बनवाएं, इसे अपने साथ ले जाएं. कोई देरी नहीं होगी, 24 घंटे भी नहीं. वर्मा ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए लाडली योजना कार्ड बना रहे हैं. कृपया आएं और अपना कार्ड बनवाएं.