फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने XEN के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
Advertisement

फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने XEN के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

एक्सईएन की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों में रोष है. कच्चे कर्मचारियों का वेतन 6-6 महीनों से रुका हुआ है. सीवरेज पानी के बिलों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा.

फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने XEN के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

गगन रुखाया/फतेहाबाद: कच्चे कर्मचारियों का 6 महीने से रुका वेतन न देने और विभाग के क्वाटरों पर कब्जों के मुद्दे को लेकर आज पब्लिक हेल्थ कर्मचारियों ने एक्सईएन के कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी यूनियन नेता मुंशी राम कंबोज ने बताया कि एक्सईएन की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों में रोष है. कच्चे कर्मचारियों का वेतन 6-6 महीनों से रुका हुआ है. सीवरेज पानी के बिलों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा. वहीं आवासों पर हो रहे कब्जो को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़े- बस से स्कूल जा रहे बच्चे की मौत, प्रिंसिपल और ड्राइवर हिरासत में

उन्होंने बताया कि कर्मचारी ईश्वर को 13 नंबर आवास दिया गया था, लेकिन जब वह अपने आवास पर गया तो पता चला कि उस आवास पर किसी और कर्मचारी का कब्जा था, जिसको लेकर उसने शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं एक कर्मचारी पिछले साल अगस्त में रिटायर हुआ था, उसने भी मार्च तक क्वाटर में रहा. एक्सईएन की यह कार्यप्रणाली कर्मचारियों को पसंद नहीं आ रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news