नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी 3 जनवरी 2023 से फिर से शुरू होने जा रही है. करीब 9 दिन पहले 24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली पहुंची थी. इसके यात्रा ब्रेक पर चली गई थी, जो कि आज फिर दिल्ली से शुरू हो रही है. वहीं इस दौरान दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में सारे दिन तमाम दिग्गज नेताओं की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: 3 जनवरी को दिल्ली के इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जारी हुई एडवाइजरी


 


भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किले के पास यमुना बाजार से शुरू होगी. कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता हजारों की संख्या यमुना बाजार पहुंचेंगे. वहां से ही राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर लोनी बॉर्डर तक जाएंगे. यह यात्रा यमुना बाजार से शुरू होकर लोहे का पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जीटीबी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड, गोकलपुरी थाने होते हुए लोनी गोल चक्कर पहुंचेगी.


भारत जोड़ो यात्रा जब लोनी बॉर्डर पहुंच जाएगी तब उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के साथ फ्लैग हैडिंग ओवर सेरेमनी होगी. राहुल गांधी जिस राष्ट्रीय ध्वज को लेकर चल रहे हैं, उसे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरू होगी. ये यात्रा लोनी से चलकर गाजियाबाद जाएगी. इसके बाद यात्रा का समापन बागपत के मावीकला गांव में होगा. इसके बाद अगले दिन 4 जनवरी को यात्रा शामली पहुंचेगी. वहीं 5 जनवरी की शाम को यात्रा दोबारा से हरियाणा में प्रवेश करते हुए सनौली गांव पहुंचेगी.


वहीं यात्रा के शुरू होने से पहले कांग्रेस का नया टाइटल सॉन्ग जारी किया है. कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरीये इस गाने को शेयर किया है.इस गाने के बोल हैं (अब नहीं तो कब)